अमरावती

होलीका दहन की अवमानना करने वालों पर कार्रवाई करें

श्री शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्थान की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – हिंदू धर्म के प्राचीन पारंपरिक त्यौहार होलीका दहन की अवमानना करने वाले विशिष्ट समुदाय के लोगों पर कडी कार्रवाई की जाए ऐसी मांग श्री शिव प्रतिष्ठान की ओर से राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख से की गई है. प्रतिष्ठान द्बारा इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी को सौंपा गया.
निवदेन में कहा गया है कि 28 मार्च को हनुमान मंदिर पोला चौक अकोला यहां पर कुछ लोग होलिका दहन की तैयारियां कर रहे थे. अचानक विशेष समुदाय के कुछ लोग वहां जमा हुए और उन्होंने होलीका दहन का विरोध किया और गालीगलोच की. हिंदूओं के इस पारंपरिक त्यौहार की विडंबना करने वालो पर सख्त कार्रवाई की जाए ऐसी निवेदन द्बारा मांग की गई.
इस समय नरेंद्र केवले, आशीष सूठवाल, कर्ण धोटे, ऋषिकेश खेलकर, रवि डोंगरे प्रज्जवल वरुडकर, राज संगणे, ध्रुव लोणारे, तषार तायडे, आकाश गावंडे, धीरज गुप्ता, भरत धनोडकर, कपील सानप, गौरव देसाई, वैभव काले, संदीप वाघ, निशाध जोध, मनोज विश्वकर्मा, अमीत गायकवाड आदि उपस्थित थे.

Back to top button