अमरावतीमहाराष्ट्र

महाराणा प्रताप प्रतिमा की अवमानना करने वालों पर करें कार्रवाई

राष्ट्र रक्षा मंच की मांग, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.07– उत्तर प्रदेश स्थित मैनपुरी में वीर महाराणा प्रताप के पुतले की अवमानना असामाजिक तत्वों ने की. दोषियों पर कार्रवाई की जाए, यह मांग राष्ट्ररक्षा मंच ने जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार को प्रेषित किए ज्ञापन में की. भारत पर मुगलों के अनेक आक्रमण हुए. महाराणा प्रताप ने आक्रमणों को सामना करते हुए मुगलों पर जीत हासिल की. मोहंमद घोरी से हुए युद्ध में विजय प्राप्त कर सनातनी हिंदू धर्म की रक्षा की. वीर भूमि राजस्थान का मेवाड विश्वविख्यात है, ऐसा कहकर उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में महाराणा प्रताप के पुतले की अवमानना करने वाले दोषियों पर कार्रवाई की जाए, यह मांग राष्ट्र रक्षा मंच ने ज्ञापन में की है. ज्ञापन देते समय राजेंद्रसिंह राजपूत, अतुलसिंग राजपूत, राजेंद्र नांगलिया, धनराजसिंग ठाकुर, विजय शर्मा, नंदकिशोर अग्रवाल, रामचंद्र आहूजा, पंकज निखार, ललित ठाकुर, अनिल पमनानी, शंकर पमनानी समेत राष्ट्र रक्षा मंच के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button