धार्मिक झंडे का अपमान करने वालों पर करे कार्रवाई
आंबेडकरी संगठनों ने की सीपी से शिकायत
अमरावती/दि.26– विगत मंगलवार की रात ज्योती कॉलोनी के त्रिमुर्ती नगर में कुछ असामाजिक तत्वों व्दारा धार्मिक ध्वज की विडंबना कर समाज के उपासक-उपासिका को जातीवाचक गाली गलौज कर मारपीट की. इस मामले में दोषी आरोपियों को पकडकर उन पर कडी कार्रवाई करने की मांग पुलिस आयुक्त नविनचंद्र रेड्डी से आज आंबेडकरी संगठनों व्दारा की गई.
आज सौंपे गए निवेदन में कहा गया कि पिछली 25 जून की रात त्रिमुर्ती ज्योती कॉलोनी परिसर में बहुजन समाज के 20 से 30 परिवार रहते है. इस स्थान पर उपासक-उपासिका अपने परिवार के साथ रहते है. जिसके चलते मनपा की खुली जगह पर धार्मिक ध्वज खडा कर धार्मिक प्रार्थना की जाती है तथा महापुरुषों की जयंती व पुण्यतिथी मनाई जाती है. इसी मैदान में पश्चिम व दक्षिण दिशा में अन्य समाज के मंदिर भी है. जिसका बहुजन समाज को किसी भी प्रकार से विरोध नहीं है. मगर कुछ दिनों से अन्य समाज के लोग बहुजन समाज के धार्मिक झंडे का अपमान कर रहे है. विगत 25 जून की रात 9 बजे के दौरान कुछ लोगो ने धार्मिक झंडे को गिराने का प्रयास किया व उपासक-उपासिका से विवाद कर मारपीट की. दो समाजों में तनाव पैदा करने वाले मुख्य युवक अमोल सावरकर सहित अन्य 10-15 लोगों पर कडी कार्रवाई करने की मांग आंबेडकरी समाज के संगठन के पदाधिकारियों ने की है. निवेदन देते समय राजेश वानखडे, सुदाम बोरकर, अक्षय माटे, अमित मेश्राम, राहुल इंगले, अनिल फुलझेले, अजय रामटेके, अंकुश आठवले, सुरज खिराले, विवेक शहारे, सौरभ चौहान, मनोज धुलेकर, पियुष पाटील, प्राक्षित पाटील, अंकीत मेश्राम, शैलेश काकणे, साहील नाईक, सुशिल चौभारे, मनीष बनसोड, सिध्दांत मोहोड, करण अभ्यंकर, अक्षय किटके, रंजित चौहान, सुमित चौहान, मनोज चक्रे, अविनाश जाधव, केवल हिवराले, राजु चौथमल, युवर्णा मंडवघरे, भारती स्थुल, रेखा सोनोने, सविता सोनोने, सुमन टिमके, आशा मनोहरे, अंतकला सहारे, शोभा गावंडे, सुमित्रा इंगले, ललीता तंतरपाले, संगीता वानखडे, पुजा नाईक, तुकाराम शितले, मुकीदा वानखडे सहित आंबेडकरी समाज के अनेक प्रतिनिधि उपस्थित थे.