अमरावतीमहाराष्ट्र

अभिनंदन का बैनर फाडने वालो पर कार्रवाई करें

डॉ. सुनील देशमुख की मांग

अमरावती/दि.12– पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख ने जिले के नवनिर्वाचित सांसद बलवंत वानखडे के अभिनंदन के बैनर पोस्टर फाडे जाने की घटना की निंदा की और कहा कि यह दुर्भाग्य पूर्ण है कि अमरावती जैसे सुसंस्कृत जिले में ऐसी घटनाएं हो रही है. डॉ. देशमुख ने बैनर फाडने वालों कार्रवाई करने की मांग उठाई.
उन्होनें कहा कि अमरावती के शांति पूर्ण वातावरण को ऐसी घटनाओं से नाहाक ठेस पहुंचती है. उन्होनें कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऐसा कोई आततायी काम नहीं करना चाहिए जिससे शहर की कानून व सुव्यवस्था बाधित हो. उन्होने चुनाव परिणाम के दिन और रविवार को घटी ऐसी दोनों ही घटना का तीव्र निषेध किया है. पुलिस ने भद्दे इशारे करने वाले लोगों पर अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी की. डॉ. देशमुख ने बैनर फाडने वालों पर भी गिरफ्तारी की कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि सामान्य जनता को भी इस प्रकार की घटनाएं रास नहीें आ रही है. उन्होनें यह भी कहा कि उन्माद में युवकोें पर पुलिस जांच का अकारण शिकंजा नहीं लगना चाहिए. उन युवकों को ही उनके किए धरे का फल भुगतना पडता है. भूतकाल में ऐसी अनेक घटनाओं के उदाहरण सामने है.

Related Articles

Back to top button