अमरावती

नायलॉन मांजा इस्तेमाल करने व बेचने वालों पर कार्रवाई करें

हेल्पिंग हँड संगठन की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – नायलॉन मांजे पर पाबंदी के बावजूद मांजे का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है. इसलिए नायलॉन मांजे का इस्तेमाल करने व बेचने वालों पर कार्रवार्ई करने की मांग हेल्पिंग हैंड संगठन ने पुलिस आयुक्त को सौंपे निवेदन में की है.
निवेदन में कहा गया है कि हाल ही में कुछ दिनों पहले पुंडलिक बाबा नगर से पॅराडाइज कॉलोनी मार्ग पर 23 वर्षीय विद्या उर्फ सोनु शंकर गवई की नायलॉन मांजे से गला चीर जाने के कारण मौत हो गई थी. वहीं नायलॉन मांजे से कई लोग विकलांग भी हुए हैं. नायलॉन मांजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध होने के बावजूद भी मांजा कैसे मिल रहा है, यह प्रश्न आज भी बना हुआ है. इसलिए नायलॉन मांजे का उपयोग करने और बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है.
निवेदन सौंपते समय हेल्पिंग हैंड संगठन के भूषण दलाल, राहुल ठाकूर, अभिजित पाठक, संदीप करपेकर, प्रतिभा देशमुख, नजमा काजी, संगीता आठवले उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button