सफाई संबंध में प्रभावी नियंत्रण रखकर कार्रवाई करें
अमरावती/दि.19- मनपा आयुक्त देवीदास पवार की अध्यक्षता में मंगलवार को समीक्षा बैठक ली गई. इस बैठक में दैनिक सफाई पर चर्चा की गई. मनपा क्षेत्र के अंतर्गत प्रभागों मं समुचित एवं प्रभावी स्वच्छता कार्यों के दृष्टिकोन से प्रभागों की साफ-सफाई हेतु ठेकेदारों को नियुक्त कर स्वच्छता कार्य कराये जा रहे हैं. शहर के विस्तार को देखते हुए स्वच्छता के मुद्दे पर प्रभावी नियंत्रण होना आवश्यक है क्योंकि इसका सीधा संबंध शहर के नागरिकों के स्वास्थ्य से है. इसके अनुसार जोन के अंतर्गत प्रभागों में स्वच्छता बनाए रखने की जिम्मेदारी विशेष कार्यकारी अधिकारी ( स्वच्छता/घनकचरा प्रबंधन ) और जोन के सहायक आयुक्त को सौंपी गई है, और उन्हें अपने कामकाज के माध्यम से स्वच्छता के मुद्दों को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश आयुक्त ने इस समय दिए.
प्रभाग अंतर्गत साफ-सफाई हेतु नियुक्त ठेकेदार के माध्यम से अनुबंध की शर्तों के अनुसार कार्यवाही करना, प्रभाग से निकलने वाले गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग एकत्र कर कंटेनर में संकलित करना, ठेका पद्धति के अनुसार ठेकेदार को सौंपी गई छोटी एवं समस्याग्रस्त नालियों की समय-समय पर सफाई कराई जाए तथा खुले भूखंडों एवं सड़कों के दोनो ओर कूडा डालने वालों पर नियमनुसार कार्रवाई की जाए. यह ध्यान रखना चाहिए कि घंटागाडी नियमित रूप से घर-घर जाती रहे. जोन के भीतर रखे गए कंटेनरों में कचरा ठीक से एकत्र किया जाना चाहिए और आसपास के क्षेत्र को साफ रखने के उपाय किए जाने चाहिए. मच्छर उन्मूलन अभियान के तहत वार्ड में छिड़काव के संबंध में नियोजनबद्ध टाइमटेबल तैयार कर प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाये. जलजमाव रहने वाले बडे प्लाट धारकों को वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक स्तर पर नोटिस देने की कार्रवाई शुरू करें. सरकार के निर्णय के अनुसार प्रभाग अंतर्गत क्षेत्र में प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर नियुक्त टीमों के तहत कार्रवाई की जाये. तथा साफ-सफाई के संबंध में नियुक्त ठेकेदार एवं संबंधित अधिकारी साप्ताहिक बैठक लेकर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें. बैठक में इस बैठक में विशेष कार्यकारी अधिकारी (स्वच्छता / घनकचरा व्यवस्थापन) डॉ.सीमा नैताम, सहायक आयुक्त योगेश पिठे, भूषण पुसतकर, नंदकिशोर तिखिले, धनंजय शिंदे, तौसिफ काझी, स्वास्थ अधिक्षक प्रशांत डवरे, सभी वरिष्ठ स्वास्थ निरीक्षक, स्वास्थ निरीक्षक, सभी दैनिक सफाई ठेकेदार उपस्थित थे.