अमरावती

नागरिकों की शिकायत पर तुरंत करें कार्रवाई

सीपी ने नांदगांव पेठ थाना का लिया जायजा

नांदगांव पेठ /दि. ९- कानून और सुव्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार से लापरवाही न करें तथा नागरिकों की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने जायजा बैठक में दिए. नांदगाव पेठ संवेदनशील क्षेत्र है. इसलिए इस ओर अनदेखी न करें, ऐसा सीपी रेड्डी ने कहा. सोमवार को पहलीबार नवनियुक्त सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने नांदगांव पेठ पुलिस थाना को भेंट देकर पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामवासियों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र के अपराधों की जानकारी लेकर भविष्य में आपराधिक घटनाओं का प्रमाण कम करने की सूचनाएं दी. नागरिकों की शिकायतें हल कर नागरिक और पुलिस का नाता मजबूत करने संदर्भ में अधिकारियों को बताया. थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध व्यवसाय तुरंत बंद करने के निर्देश भी उन्होंने बैठक में दिए. सीपी रेड्डी का नांदगांव में पहलीबार आगमन होने पर पूर्व जिप सदस्य नितीन हटवार, शिवराजसिंह राठोड, राजन देशमुख, मंगेश तायडे ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया.

Back to top button