अमरावती

पत्रकार की हत्या का प्रयास करने वाले पर मकोका की कार्रवाई करे

पत्रकारों को संरक्षण देने की प्रहार की मांग

कार्रवाई न करने पर एक सप्ताह में तीव्र आंदोलन छेडेंगे
एसपी को ज्ञापन, महानगर प्रमुख बंटी रामटेके की चेतावणी
अमरावती/ दि.13 – तिवसा तहसील के पत्रकार के घर में घुसकर हत्या करने का प्रयास किया. ऐसे गुंडे के खिलाफ मकोका के तहत कार्रवाई कर पत्रकारों को संरक्षण प्रदान किया जाए, ऐसा नहीं करने पर एउक सप्ताह में तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा, ऐसी चेतावनी प्रहार जनशक्ति पक्ष के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके ने पुलिस अधिक्षक को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से दी है.
प्रहारियों ने अपरा पुलिस अधिक्षक के माध्यम से सौंपे ज्ञापन में कहा है कि, जिले में गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ कडे कदम उठाए जाए, इसी तरह विभिन्न गुंडे प्रवृत्ति के लोग पत्रकारों को खबर एकत्रित करते समय धमकाते रहते है. हाल ही में तिवसा तहसील के पत्रकार प्रशिक मकेश्वर ने खबर प्रकाशित की. इस वजह से विरोधकों ने उनके घर में घुसकर हत्या करने का प्रयास किया. इससे पहले भी रेती माफियाओं ने जान से मारने की धमकी दी. जिले में अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले गुंडे सीर उठाने लगे है, इस वजह से ऐसे लोगों के खिलाफ मकोका कानून के तहत कार्रवाई कर पत्रकारों को संरक्षण दिया जाए, ऐसी मांग करते समय प्रहार महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, जिला महासचिव शेख अकबर, संगठक प्रमुख श्याम इंगले, संपर्क प्रमुख गोलू पाटील, रावसाहब गोंढाणे, वृषभ मोहोड, पंकज सुरलकर, शेषराव धुले, सुधीर मानके, मनीष पवार, अनिता सोमकुंवरद, सुलभा तेलमोरे, कविता भुसम, निता इंगले, प्रिया जवंजाल, प्रमिला तायडे आदि अन्य प्रहार के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button