अमरावती

कामगारों का शोषण करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई करें

राज्यमंत्री बच्चू कडू ने दिए महावितरण को निर्देश

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१६ – ठेकेदारी पद्धत पर महावितरण कंपनी में कार्यरत कामगारों को ठेकेदार नियमानुसार सुविधा उपलब्ध न करवाकर झूठा कारण दिखाकर उन्हें काम पर से निकाल दिया जा रहा है. जिसकी शिकायत कामगारों की ओर से प्राप्त हुई थी. जिसमें महावितरण इन ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई कर कामगारों को न्याय दिलाए. ऐसे निर्देश राज्य के कामगार, जलसंपदा, शिक्षण राज्यमंत्री बच्चू कडू (Minister  State  Labor, Water Resources, Education Bachchu Kadu) ने महावितरण कंपनी को दिए.
कामगारों के शोषण तथा उनकी मांगो को लेकर महावितरण कंपनी के कार्यालय में बुलायी गई बैठक में वे बोल रह थे. इस समय महावितरण के मुख्य अभियंता व संबंधित अधिकारी तथा अमरावती विभाग के कामगार उपायुक्त तथा कामगार उपस्थित थे. इन उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए राज्यमंत्री बच्चू कडू ने कहा कि कामगारों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाए.
उन्हें नियमानुसार सुविधा प्रदान करते हुए नियमित वेतन कटौती न करते हुए दिया जाए. कामगारो के हस्ताक्षर व कागदपत्रों की जांच की जाए और इन कामगारों पर अन्याय न किया जाए. ऐसे निर्देश कामगार राज्यमंत्री बच्चू कडू ने दिए और कहा कि इन कामगारों का शोषण करने वाले ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई करें.

Related Articles

Back to top button