अमरावती

अवैध शराब व वरली मटका व्यवसाय पर कार्रवाई करे

ज्योती कॉलोनी, गोपाल नगरवासी महिलाओं की मांग

* पुलिस आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/ दि.19– ज्योती कॉलोनी, गोपाल नगर परिसर में प्रदीप जयस्वाल किराना दुकान की आड में अवैध तरीके से शराब व वरलीमटका व्यवसाय करता है. जिसके कारण इस परिसर में शराबियों को हंगामा मचा रहता है. परिसरवासी काफी परेशान हो चुके है. इस बात को गंभीरता से लेते हुए अवैध शराब व वरली मटका व्यवसाय बंद कराये, ऐसी मांग को लेकर ज्योती कॉलोनीवासी महिलाओं ने पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में महिलाओं ने कहा कि, शराब व वरली मटका व्यवसाय के चलते हमेशा परिसरवासियों के घर के सामने बाहर के लोग आकर खडे रहते है. प्रदीप व नंदु जयस्वाल उनके घर से शराब का व्यवसाय करते है. उनका भाई पप्पू जयस्वाल वहीं से वरली मटका चलाता है. इस कार्य में इससे भी पहले शिकायत दी गई थी. परंतु अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. शिकायत देने पर जयस्वाल बंधु व उनकी यहां की महिलाएं गालियां देते हुए विवाद के लिए हमेशा तैयार रहती है. परिसरवासियों की लडकियों को भी खतरा बना हुआ है. परिसरवासियों की जान को खतरा बना हुआ है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग करते समय नलिनी सिडाम, ललिता कुर्हाडे, प्रतिभा गवारे, ललिता लिघारे, वनिता खंडारे समेत ज्योती कॉलोनी, गोपाल नगर की महिलाएं उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button