अमरावती

इर्विन के दलालों पर कडी कार्रवाई करें

पालकमंत्री ने जिला शल्यचिकित्सक को दिये निर्देश

अमरावती/ दि.19– जिला सामान्य अस्पताल में फिटनेस प्रमाणपत्र के लिए आने वाले नागरिकों व्दारा दलालों की मांग किये जाने का मामले को महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने गंभीरता से लिया है. जिला शल्यचिकित्सक डॉ.श्यामसुंदर निकम को कोरोना उपाय योजना की समीक्षा बैठक में खडे बोल सुनाते हुए दलालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये है.
जिला सामान्य अस्पताल में फिटनेस प्रमाणपत्र, इसी तरह हथियारों के लाइसेंस नवीनीकरण करने के लिए नागरिकों को लगने वाला फिटनेस प्रमाणपत्र के लिए कुछ दलाल रुपयों की लगातार मांग की जा रही थी. इस बारे में अखबारों में खबर प्रकाशित हुई थी. खासतौर पर दलालों की मांग होने पर भी उसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा. संबंधित अधिकारी केवल हाथ खडे कर लेते है, ऐसा आरोप आर्थिक रुप से शोषित हुए नागरिकों ने लगाया है. सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में पालकमंत्री यशोमती ठाकुर की उपस्थिति में कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाय योजना पर समीक्षा बैठक ली गई. इस समय पालकमंत्री ने इस मामले पर जिला शल्यचिकित्सक डॉ.श्यामसुंदर निकम से जवाब पुछते हुए, ऐसे मामले बर्दास्त नहीं किये जाएंगे, ऐसी फटकार लगाते हुए खडे बोल सुनाए गए.

Related Articles

Back to top button