अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – नर्मदा गोल्ड बोगस सोयाबीन बीज आपूर्ति करने वाली कंपनी पर कार्रवाई की जाए ऐसी मांग ब्राम्हणवाडा भगत के किसान वैभव सवई ने जिलाधिकारी से की है. किसान वैभव सवई ने इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी को सौंपा.
किसान सवई ने निवेदन में कहा कि उनका 3 एकड खेत है. उन्होंने अपने खेत में 13 जुलाई को नर्मदा गोल्ड कंपनी का सोयाबीन बीज अपने खेत में बोया था और उन्होंने सोयाबीन बीज साईकृषि केंद्र जूना कॉटन मार्केट से खरीदा था. सोयाबीन का एक भी दाना खेत में उग नहीं पाया जब दूकानदार से इस संदर्भ में कहा गया तो दूकानदार व्दारा सामाधानकार उत्तर नहीं दिया गया. जिसमें कंपनी पर कार्रवाई कर प्रशासन नुकसान भरपाई दे ऐसी मांग किसान वैभव सवई ने निवेदन व्दारा की.