अमरावतीमुख्य समाचार

ज्यादा किराया वसूलने वाले निजी बसों पर कार्रवाई करें

प्रहार युवक आघाडी का आरटीओ अधिकारी को निवेदन

अमरावती/ दि.11 – अतिरिक्त किराया वसूलने वाले निजी बसों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रहार युवक आघाडी की ओर से आरटीओ अधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि, हाल की घटी में रापनि कर्मियों का कामबंद आंदोलन चल रहा है. इस आंदोलन के चलते परिवहन सेवा पूरी तरह से ठप्प है. जिसका फायदा निजी बस धारकों ने लेना शुरु किया है. निजी बस धारक यात्रियों से मनमाने तरीके से अतिरिक्त किराया वसूल कर रहे है. जिससे आम यात्रियों की जेब ढिली हो रही है. इसलिए इसपर नियंत्रण रखते हुए अतिरिक्त किराया वसूलने वाले निजी बसों पर कार्रवाई करने की मांग की गई, निवेदन सौंपते समय प्रहार महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, गोलू पाटील, श्याम इंगले, मंगेश खाकरे, मनीष पवार, श्याम कथे पाटील, रफीक ठेकेदार, विर वाहारे, सुधीर मानके, सागर मोहोड, तन्मय पाचघरे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button