अमरावती

सचिव व विस्तार अधिकारी पर कार्रवाई करें

मुख्य कार्यकारी अधिकारी से मांग

  • जिप के सामने शुरु किया गया अनशन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३० – घरकुल की जगह का नियमानुकुल कराकर नहीं देने वाले सचिव व विस्तार अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर अचलपुर तहसील के अंबाडा खंडारी निवासी नर्मदाबाई किसन थोरात व सूर्यप्रकाश किसन थोरात ने जिप के समक्ष बेमियादी अनशन आरंभ किया है.
बता दें कि नर्मदाबाई थोरात की घरकुल को लेकर सचिव ने गलत प्रस्ताव दिया. इतना ही नहीं तो पंचायत समिति विस्तार अधिकारी ने भी गलत जांच की है. नर्मदाबाई थोरात को साल 2011-12 में घरकुल मंजूर कराया गया है, लेकिन उनके पास स्वयं की जगह नहीं रहने से व अतिक्रमण कर गावठान की जगह पर रह रही थी. 16 फरवरी को सरकारी आदेश निकला की जो लाभार्थी सरकारी गावठान की जगह पर रहते है, उस जगहों को नियमाकुल करने के आदेश दिये गए, लेकिन ग्रामपंचायत कार्यालय अंबाडा के सचिव ने वैसा नहीं किया. जगह की जांच करने वाले विस्तार अधिकारी ने भी गलत जांच कर सरकार व लाभार्थियों को गुमराह किया है. इसलिए सचिव व विस्तार अधिकारी के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की गई है.

Related Articles

Back to top button