अमरावती/ दि.17 – रिद्धपुर में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पुतले की विडंबना की गई थी. जिसमें आरोपी शेखर वानखडे के खिलाफ कार्रवाई करें ऐसी मांग भीम ब्रिगेड व्दारा राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल से की गई. जिसमें इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी के मार्फत सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि, रिद्धपुर में बौद्ध विहार मे स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पुतले की विडंबना शेखर वानखडे व्दारा की गई. यह जांच में सामने आया है और उसने कबूल भी किया. इस पर सख्त कार्रवाई करे ऐसा निवेदन में कहा गया.
निवेदन देते समय भीम ब्रिगेड अध्यक्ष राजेश वानखडे, उपाध्यक्ष पृथ्वीराज धुले, महासचिव विक्रम तसरे, जिलाध्यक्ष प्रविण मोहोड, शहर अध्यक्ष उमेश दुर्योधन, कार्याध्यक्ष नितिन काले, शरद वाकोडे, विद्यार्थी जिला आघाडी अध्यक्ष अंकुश आठवले, उपाध्यक्ष उमेश कांबले, विरेंद्र किर्तक, अविनाश जाधव, गौतम सवई, मनोज चक्रे, रुपेश तायडे, सुशील चौरपगार, अजय तायडे, रोशन गडलिंग, प्रविण वानखडे, अजय शिरसाट, आदर्श शिंपी, कबीर सारवान, सचिन नवाडे, विजय खंडारे, संघपाल खंडारे, सतीश दुर्योधन, प्रशांत सागरकर उपस्थित थे.