अमरावती
आरक्षित जमीन की बिक्री करने वालों पर कार्रवाई करें
कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल जिलाध्यक्ष अब्दुल रफीक का मांग

अमरावती/ दि.15 – मौजा गंभीरपुर स्थित आरक्षण क्रंमाक 85 की भूसंपादन की कार्रवाई मनपा व्दारा शुरु की गई है. कुछ भूमाफियाओं ने आरक्षित जमीन पर अनाधिकृत रुप से कब्जा कर जमीन की बिक्री है. वह जगह मुस्लिम धर्म के कब्रिस्तान के लिए आरक्षित थी. उसके बाजू में भी स्मशान भूमि है आरक्षित जमीन को बेचे जाने पर यहां के लोगों में आक्रोश है. जिसमें तत्काल इन भूमाफियों पर कारर्र्वाई की जाए, मनपा व्दारा फलक लगाया जाए ऐसी मांग मनपा के पूर्व शिक्षण सभापति तथा शहर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्याक सेल के जिलाध्यक्ष अ. रफीक अ. रज्जाक, व्दारा की गई है. उन्होंने इस आशय का निवेदन मनपा आयुक्त को सौंपा और कार्रवाई किए जाने की मांग की.