कोरोना की पार्श्वभूमि पर बीमा हडपने वालों पर कार्रवाई करें
समाजवादी पार्टी की जिलाधिकारी से मांग
अमरावती/ दि.17– कोरोना की पार्श्वभूमि पर फर्जी कागजाद तैयार कर बीमा हडपने का गोरख धंधा करने वाले डॉक्टर, लैब संचालक व संबंधितों की जांच कर उन पर अपराध दर्ज किए जाने की मांग समाजवादी पार्टी व्दारा जिलाधिकारी से की गई. समाजवादी पार्टी व्दारा इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी पवनीत कौर को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि महावीर अस्पताल श्रीकृष्णपेठ अमरावती व्दारा फर्जी बिल तैयार कर प्रशासन व इंशुरेंस कंपनी को चूना लगाने वाले दोषियों पर कार्रवाई कर अस्पताल व लैब पर पाबंदी लगाई जाए. संबंधित अस्पताल पर सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. कोरोना प्रादुर्भाव की वजह से डॉ. रोहित चोरडिया अथवा महावीर अस्पताल को कोरोना अस्पताल की अनुमती न देते हुए मामले की जांच सेवानिवृत्त न्यायाधीश व्दारा की जाए और महावीर अस्पताल तथा लैब पर कार्रवाई की जाए ऐसी मांग समाजवादी पार्टी व्दारा जिला उपाध्यक्ष मो. जाकीर के नेतृत्व में जिलाधिकारी पवनीत कौर से की गई तथा निवेदन की प्रतिलिपी जिला सामान्य अस्पताल अमरावती, स्वास्थ्य मंत्रालय महाराष्ट्र राज्य, समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अबू आसीम आजमी को भी भिजवायी गई.