अमरावती

गोंडबाबा मंदिर परिसर से देशी शराब की दुकान हटाने कार्रवाई करें

युवा स्वाभिमान ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.22-अमरावती मनपा क्षेत्र के दस्तूरनगर में गोंडबाबा मंदिर परिसर व लोकबस्ती में शुरु देशी शराब की दुकान हटाने की कार्रवाई की जाए, इस आशय का ज्ञापन युवा स्वाभिमान ने मंगलवार को जिलाधिकारी को सौंपा. यह दुकान बंद नहीं हुई तो इस परिसर के सभी नागरिक जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आंदोलन करेंगे, यह चेतावनी ज्ञापन में दी गई.
ज्ञापन में कहा गया है कि, दस्तूर नगर में स्थित श्री गौडबाबा मंदिर भक्तों का आस्था स्थल है. इस मंदिर में दूर-दूर से भक्त दर्शन के लिए आते है. लोगबस्ती में शुरु देशी शराब की दुकान के कारण यहां के नागरिकों को तकलीफ हो रही है. मनपा की जगह पर अतिक्रमण कर दुकान मालिकों ने शराब की दुकानें खोलकर यातायात में दिक्कत निर्माण की है. इसलिए जल्द से जल्द इस विषय पर ध्यान केंद्रीत कर देशी शराब की दुकान बंद करने की कार्रवाई करें, अन्यथा युवा स्वाभिमान के नेतृत्व में यहां के नागरिक कलेक्टे्रट के सामने आंदोलन करेंगे. जिलाधिकारी को ज्ञापन देते समय गौतम हिरे, सद्दाम हुसैन, रोहीत गवई, रेहान हुसैन, निखिल थोरात, सुनील गुलसुंदरे, शुभम काले, सुमीत सिरसाठ, पद्मा वानखडे, शोभा कालबांडे, सुनिता तायडे, त्रिकुंशला कांबले, सपना गजभिये, रसेताई, लांडे, लवणकर, बनकर आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button