अमरावती

कॉलेजों में नैक मान्यता देखने के बाद भी प्रवेश लें

अन्यथा हो सकता है विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान

अमरावती/दि.30 – जिले के 56 महाविद्यालयों ने केंद्रीय विद्यापीठ अनुदान आयोग (यूजीसी) के मार्गदर्शक तत्वों के अनुसार अब भी नैक मूल्यांकन नहीं करवाया है. जिसके चलते ऐसे महाविद्यालयों की प्रवेश प्रक्रिया रोकने के साथ ही उनकी विद्यापीठ से संलग्नता को खत्म करने की कडी चेतावनी भी जारी की गई है. चूंकि इस समय सभी महाविद्यालयों में आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को चाहिए कि, वे संबंधित महाविद्यालय द्बारा नैक मूल्यांकन किया गया है अथवा नहीं इसकी पडताल प्रवेश प्रक्रिया से पहले कर ले. क्योंकि संबंधित महाविद्यालय का नैक मूल्यांकन या पुनर्मूल्यांकन नहीं रहने पर उस महाविद्यालय में प्रवेशित विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान हो सकता है.
बता दें कि, महाविद्यालय में उपलब्ध सेवा व सुविधाओं तथा शैक्षणिक गुणवत्ता के स्तर को जांचने हेतु राष्ट्रीय मूल्यांकन व प्रमाणन परिषद कार्यरत है. जिन महाविद्यालयों की नैक मानांकन वैधता खत्म हो चुकी है, ऐसे महाविद्यालयों के लिए 31 मार्च 2023 तक नैक मूल्यांकन व पुनर्मूल्यांकन करवाना आवश्यक था. जिसके लिए उच्च शिक्षा संचालनालय ने सभी महाविद्यालयों के नाम 2 मार्च को अलर्ट जारी किया है. जिसके तहत नैक के पास अपनी शिक्षा संस्था का पंजीयन करते हुए इंस्टीट्यूशनल इंफॉर्मेशन फॉर क्वालिटी असेसमेंट (आईआईक्यूए) की रिपोर्ट नैक कार्यालय के पास पेश करने के बारे में सूचित किया गया था. लेकिन इसके बावजूद अधिकांश महाविद्यालयों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, लेकिन अब ऐसे सभी महाविद्यालयों को वर्ष 2023-24 के शैक्षणिक सत्र के प्रथम वर्ष के प्रवेश प्रक्रिया के पहले दिन से आईआईक्यूए की रिपोर्ट पेश करनी होगी. विद्यापीठ द्बारा इस संदर्भ में भेजे गए पत्र में महाविद्यालयों को 29 मई तक नैक के संदर्भ में जानकारी प्रस्तूत करने हेतु कहा गया है. साथ ही पत्र के जरिए एक लिंक भी भेजी गई है. जिसके चलते आगामी शैक्षणिक सत्र में सभी विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेश देते समय नैक मूल्यांकन के बारे में भी जानकारी देना महाविद्यालयों के लिए अनिवार्य होगा. साथ ही खुद विद्यार्थियों के लिए भी यह जरुरी रहेगा कि, वे किसी भी महाविद्यालय में प्रवेश लेते समय नैक मूल्यांकन के संदर्भ में आवश्यक पडताल कर ले.

Related Articles

Back to top button