पानी बिल पर दंड माफ
अमरावती/दि.9- महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण ने शहरवासियों तथा संस्थाओं की तरफ बकाया पानी बिल की वसूली हेतु निजी एजेंसी से सहयोग लेने के साथ अभय योजना भी शुरु की है. जिसके तहत इसी माह बिल का भुगतान करनेवाले बकायदारों को दंड की पूरी राशि माफ कर दी जाएगी. कार्यकारी अभियंता राजेंद्र सावलकर ने बताया कि, जिले के सभी बकायदार ग्राहकों हेतु यह योजना आगामी 21 जनवरी तक लागू है. उल्लेखनीय है कि मजीप्रा के ग्राहकों पर करीत 215 करोड रुपए बकाया है. यह भी उल्लेखनीय है कि अमरावती शहर के साथ-साथ दर्यापुर, अंजनगांव, भातकुली, चांदूर बाजार, अचलपुर में भी मजीप्रा जलापूर्ति करता है. मजीप्रा के उपकार्यकारी अभियंता अजय लोखंडे ने बताया कि, सभी बकाए ग्राहकों को बकाए की पूर्ण राशि का भुगतान करने पर विलंब शुल्क में 100 प्रतिशत माफी दी जाएगी. अधिकाधिक लोगों से इस अभय योजना का लाभ लेने का अनुरोध सावलकर तथा लोखंडे ने किया है.