अमरावती

बिरसा मुंडा कृषि क्रांति योजना का लाभ ले

अनुसूचित जमाति प्रवर्ग के किसानों को आह्वान

परतवाडा प्रतिनिधि/दि. ४ – महाराष्ट्र शासन ने अनुसूचित जमाति प्रवर्ग के किसानों के लिए बिरसा मुंडा कृषि क्रांति योजना प्रारंभ की है. वर्ष २०२०-२१ योजना का किसान लाभ ले, ऐसा आह्वान पंचायत समिति सभापति बन्सी जामकर, गुटविकास अधिकारी प्रकाश पोल, कृषि अधिकारी राम देशमुख ने किया. इस योजना में अनुसूचित जमाति प्रवर्ग के किसानों को नए कुएं, बिजली कने्नशन, पंप सेट, सुक्ष्म सिंचाई आवश्यकता नुसार इनवेल बोरिंग, पुराने कुएं की मरम्मत, ऐसा लाभ दिया जाएगा. इस वजह से अनुसूचित जमाति प्रवर्ग के किसान इस योजना का लाभ ले व ऑनलाइन व अन्य परेशानी हो तो कृषि विभाग से संपर्क करे, ऐसा आह्वान किया गया है.

Back to top button