* जिलाधिकारी की उपस्थिति में समीक्षा बैठक
अमरावती/दि.15- खरीफ मौसम के लिए कर्ज आपूर्ति की प्रक्रिया राष्ट्रीयकृत व निजी बैंकों द्वारा धीमी गति से होने की शिकायतें प्राप्त हो रही है. बारिश का मौसम शुरु होने के साथ ही अधिकाधिक जरुरतमंद किसानों को कर्ज मिलने के लिए कर्ज वितरण की गति तेज करें, ऐसे निर्देश जिलाधिकारी पवनीत कौर ने दिए.
जिलाधिकारी ने महसूल भवन मे बैंकर्स की बैठक में खरीप आपूर्ति की समीक्षा ली. इस समय जिला उपनिबंधक राजेश लव्हेकर, अग्रणी बैंक के जिला व्यवस्थापक जितेन्द्रकुमार झा सहित विविध बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे. इस बार के खरीफ मौसम के लिए जिले में कर्ज आपूर्ति का 1 हजार 400 करोड़ का उद्धिष्ट रखा गया है. अब तक 833 करोड़ से अधिक रकम के कर्ज के मामले मंजूर होकर संपूर्ण उद्दिष्ट साध्य करने के लिए काम को गति दें, कही पर भी तकनीकी व प्रशासकीय दिक्कतें आने पर उसे तुरंत हल करें, किसी भी परिस्थिति में कर्ज वितरण की प्रक्रिया धीमी न हो, ऐसे निर्देश जिलाधिकारी ने दिए. मानसून को ध्यान में रखते हुए इस काम में तुरंत सुधार किया जाये. आगामी सप्ताह में फिर से समीक्षा लिये जाने की बात भी उन्होंने कही.