अमरावती

महावितरण के ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान का लाभ उठाये

महावितरण की बिजली ग्राहकों से अपील

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – हाल की घडी में कोरोना महामारी की दुसरी लहर जारी रहने से संचारबंदी घोषित की गई है. अनेक क्षेत्रों व सोसायटी प्रतिबंधित क्षेत्र के रुप में घोषित किये गये है. बिजली ग्राहकों ने खतरा न मोड लेते हुए बिजली बिल भरने के लिए कतार में लगने अथवा भीड-भाड वाले क्षेत्र में जाकर अन्य व्यक्तियों के संपर्क में आने के बजाय एक क्लिक पर उपलब्ध रहने वाली ऑनलाइन सुविधा के जरिए घर बैठे ही बिजली बिल का भुगतान करने का आवाहन मुख्य अभियंता सुचित्रा गुजर ने किया है.
महावितरण के वेबसाइड, मोबाइल एप के अलावा अन्य विकल्पों द्बारा ऑनलाइन बिक्री बिल का भुगतान नि:शुल्क कर दिया गया है. ऑनलाइन बिल भरने के लिए महावितरण की वेबसाइड के अलावा जून 2017 से मोबाइल एप द्बारा चालू व पिछला बिजली बिल देखने और उसका ऑनलाइन भुगतान करने के लिए नेट बैकिंग, के्रेडिट/डेबिट कार्ड सहित मोबाइल वैलेट व कैश कार्ड का विकल्प भी उपलब्ध कराकर दिया है. जिससे बिजली ग्राहकों को ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान करने की सुविधा मिल रही है. लघुदाब ग्राहकों के लिए ऑनलाइन बिल अब भुगतान हेतू प्रति माह 500 रुपए की सीमा मेें 0.25 फीसदी छूट दी गई है. क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई, भीम, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग के जरिए बिजली बिल का भुगतान करने पर बिजली बिल में 0.25 फीसदी छूट दी गई है. इससे पहले नेट बैंकिंग छोड अलग से बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए 500 रुपए से अधिक रकम पर शुल्क वसूला जाता था. लेकिन अब के्रडिट कार्ड को छोड नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, कैश कार्ड, यूपीआई, डिजिटल वैलेट के माध्यम से ऑनलाइन किया जाने वाला बिजली बिल का भुगतान नि:शुल्क किया गया है. ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान करने के बाद तत्काल ग्राहकों को उनके पंजीबद्ध मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेजा जा रहा है.

Back to top button