अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रधानमंत्री सूर्यघर नि:शुल्क बिजली योजना का लाभ ले

महावितरण का ग्राहको को आवाहन

अमरावती/दि.21– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में शुरु किए गए प्रधानमंत्री सूर्यघर नि:शुल्क बिजली योजना में 3 किलोवैट क्षमता सौरउर्जा निर्मिती प्रकल्प के लिए केंद्र सरकार की तरफ से प्रत्येक परिवार को 78 हजार रुपए तक सबसीडी दी जानेवाली हैं. बिजली ग्राहको को इस योजना का जल्द से जल्द लाभ लेने का आवाहन महावितरण के अध्यक्ष तथा व्यवस्थापकीय संचालक लोकेश चंद्र ने मंगलवार को किया.

उपमुख्यमंत्री तथा उर्जामंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस योजना पर तेजी से अमल करने की सूचना महावितरण को दी है. घर की छत पर रुफ टॉप सोलर बिजली निर्मिती प्रकल्प बैठाकर सौर उर्जा का इस्तेमाल कर बिजली का निर्माण करना और वह बिजली घर में इस्तेमाल कर बिजली की आवश्यकता पूर्ण करने की यह योजना है. इसमें आवश्यकता से अधिक बिजली का निर्माण होने पर बिजली बील शून्य आता है अथवा बिजली नि:शुल्क मिलती है. साथ ही अधिक बिजली महावितरण को बेचकर आय भी मिलती है. केंद्र सरकार के नए उर्जा मंत्रालय ने 19 फरवरी को जारी किए आदेश के मुताबिक रुफ टॉप सोलर सिस्टीम बैठानेवाले बिजली ग्राहको को 2 किलोवैट क्षमता तक प्रत्येक किलोवैट पर 30 हजार रुपए अनुदान मिलने वाला है. जबकि अधिक एक किलोवैट यानी 3 किलोवैट क्षमता की सिस्टीम लगाने पर ग्राहको को 1 किलोवैट पर 18 हजार रुपए अधिक सबसीडी मिलेगी. बिजली ग्राहको ने कितनी भी क्षमता की यह सिस्टीम बैठाई तो ज्यादा से ज्यादा प्रति ग्राहक 78 हजार रुपए अनुदान निश्चित किया गया है. 13 फरवरी 2024 के बाद रुफ टॉप सोलर के लिए राष्ट्रीय पोर्टल पर आवेदन किए सभी ग्राहको को केंद्र सरकार की तरफ से नई दर के मुताबिक अनुदान मिलेगा. राज्य के ग्राहको को इस योजना का लाभ लेने का आवाहन महावितरण ने किया है. एक किलोवैट क्षमता की रुफ टॉप सोलर सिस्टीम से हरदिन करीबन 4 युनिट यानी प्रति माह करीबन 120 युनिट बिजली तैयार होती है. प्रति माह 150 युनिट तक बिजली का इस्तेमाल करने वाले परिवार को 2 किलोवैट तक क्षमता की रुफ टॉप सोलर सिस्टीम होनी चाहिए, प्रति माह 150 से 300 युनिट बिजली का इस्तेमाल करने वाले परिवार के लिए 2 से 3 किलोवैट क्षमता की सिस्टीम जरुरी है. केंद्र सरकार से मिलने वाले अनुदान के आधार पर बिजली ग्राहको को यह सोलर सिस्टीम बैठाने के लिए महावितरण ने इसके पूर्व ही सफल प्रयास किए है. राज्य में मंगलवार 20 फरवरी तक रुफ टॉप सोलर सिस्टीम बैठाने वाले बिजली ग्राहको की संख्या 127646 हो गई है. उनकी कुल बिजली निर्मिती क्षमता 1907 मेगावैट हुई है.

Related Articles

Back to top button