
अमरावती-/दि.17 राष्ट्रनेता से राष्ट्रपिता सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक आयोजित किया गया है. शासकीय विभाग द्वारा उपलब्ध होने वाली सेवा प्राप्त करने हेतु नागरिकों से ऑनलाईन आपले सरकार पोर्टल पर या ऑफलाईन ईमेल itsamravati@gmail.com द्वारा आवेद प्रस्तुत करने का आवाहन राज्य लोकसेवा हक आयुक्त रामबाबू नरुकुल्ला ने किया है.
महाराष्ट्र राज्य में पात्र नागरिकों को पारदर्शक, कार्यक्षम व समयोचित लोकसेवा देने हेतु महाराष्ट्र लोकसेवा हक अधिनियम 2015 28 अप्रैल 2015 को शासन द्वारा अमल में लाया गया है. अमरावती महसूल विभाग के लिए आयोग का कार्यालय योजना इमारत,पहली मंजिल, उर्ध्ववर्धा प्रकल्प वसाहत मार्ग, वन विभाग, अमरावती में शुरु किये जाने के साथ ही कार्यक्षेत्र में अमरावती, अकोला, यवतमाल, बुलढाणा, वाशिम इन जिलों का समावेश है.महाराष्ट्र लोकसेवा हक संबंधी लोगों में उपस्थित होने वाले विविध प्रश्नों के उत्तर आपले सरकार पोर्टल पर प्रसिद्ध किये गए हैं.