अमरावती

खेती औजार के लिये अनुदान योजना का लाभ लें

जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी का आवाहन

अमरावती/दि.8 – कृषि विभाग की अनेक योजनाओं में खेती के लिये औजार अनुदान पर उपलब्ध है. किसान बंधुओं से इस योजना का लाभ लेने का आवाहन जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी विजय चवाले ने किया है.

  • पसंदनुसार की जा सकती है खरीदी
    ट्रैक्टर, रोटाव्हेटर, मिक्सर यंत्र, पॉवर टीलर, रिज फरो प्लांटर, बुआई यंत्र, पंप संच, एचडीपीई, पीवीसी पाईप, ठिबक संच, कॉटन श्रेडर आदि यंत्र अनुदान पर उपलब्ध है. किसान उनकी पसंदीनुसार औजार व पाईप खुले बाजार से खरीद सकते हैं.
  • अनुदान सीधे खाते में जमा
    अनुदान की रकम लाभार्थियों के सीधे खाते में जमा की जाती है. इसके लिये महाडीबीटी पोर्टल पर आवेदन भरना आवश्यक होकर, लॉटरी पध्दति से लाभार्थियों का चयन होता है. फिलहाल महाडीबीटी पोर्टल पर आवेदन भर सकेंगे. फिर भी जिले के अधिकाधिक किसान बंधुओं से इस अवसर का लाभ लेने का आवाहन चवाले ने किया है.

Related Articles

Back to top button