अपनी कमियों को दूर करने के साथ ही दूसरों की कमियों का फायदा उठाओ
राकांपा प्रदेशाध्यक्ष पाटील ने दी पार्टी पदाधिकारियों को सलाह

शहर व जिला पदाधिकारियों को किया संबोधित
अमरावती- /दि.29 विगत लंबे समय से हम स्थानीय निकायों में विशेष सफलता हासिल नहीं कर पा रहे. जिसका सीधा मतलब है कि, हमारे भीतर कुछ कमी है और हम आम जनता तक हम नीतियों और विचारों को लेकर सही तरीके से नहीं पहुंच पा रहे है. यानी यह एक तरह इस आशय का प्रतिपादन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील द्वारा किया गया.
राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील कल अपने राज्यव्यापी दौरे के तहत अमरावती पहुंचे और उन्होंने पार्टी के अमरावती शहर तथा जिला ग्रामीण पदाधिकारियों के साथ दो अलग-अलग बैठकों में संवाद साधा. जिसके तहत सबसे पहले वालकट कंपाउंड परिसर स्थित धर्मदाय कॉटन फंड में शाम 6.30 बजे राकांपा की शहर कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेते हुए उन्होंने उपरोक्त प्रतिपादन किया. इस अवसर पर राकांपा सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष जानबा म्हस्के, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व विभाग समन्वयक संजय खोडके, शहर निरीक्षक वेदप्रकाश आर्य, रायुकां के शहर निरीक्षक करण ढेकले, महिला निरीक्षक वर्षा निकम, प्रदेश पदाधिकारी प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख, डॉ. गणेश खारकर, प्रवीण कुलटे, एड. सुरेश कडू, शहराध्यक्ष व पूर्व पार्षद प्रशांत डवरे, पूर्व महापौर एड. किशोर शेलके व रीना नंदा, पूर्व पार्षद रतन डेंडूले, सपना ठाकुर, मंगेश मनोहरे, जितेंद्रसिंह ठाकुर, अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष वाहिद खान, रायुकां अध्यक्ष ऋतुराज राउत, राविकां अध्यक्ष आकाश राउत, डॉक्टर सेल के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र दालू आदि बतौर प्रमुख अतिथी उपस्थित थे.
इस समय पार्टी प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील ने पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके के नेतृत्व में स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा किये जा रहे कामों पर संतोष जताते हुए कहा कि, जिस तरह पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष जैसे बडे पद पर रहने के बावजूद हमेशा जमिनी स्तर पर काम करते है और पार्टी से जुडे हर व्यक्ति के साथ उनका सीधा संपर्क होता है. उसी तरह पार्टी के हर पदाधिकारी ने अपने जनसंपर्क के दायरे को बढाना चाहिए. इसी बात को आगे बढाते हुए प्रदेशाध्यक्ष पार्टी ने कहा कि, पार्टी प्रमुख शरद पवार के आदेशानुसार पार्टी के सदस्यता पंजीयन अभियान को 10-12 दिनों की समयावृध्दि दी गई है. इस दौरान जो लोग आगामी चुनाव में पार्टी का टिकट प्राप्त करना चाहते है, वे कम से कम 50 नये सदस्यों को पार्टी के साथ जोडे और जो केवल पदाधिकारी बनना चाहते है, उन्हें 25 से 30 नये सदस्यों को पार्टी के साथ जोडना होगा.
केंद्र सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए राकांपा प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील ने कहा कि, भाजपा की नीतियों की वजह से आम जनता का किस तरह से नुकसान हो रहा है, इसे लेकर विस्तृत जानकारीवाला पत्रक तैयार किया जाना चाहिए और उसे घर-घर पहुंचाने के साथ ही सोशल मीडिया के जरिये भी वायरल करना चाहिए. इसके लिए अमरावती शहर में 1 हजार लोगों की टीम तैयार करनी होगी. वहीं आगामी चुनाव किन मुद्दों पर लडा जायेगा, यह भी अभी से ही तय करना होगा.
इस समय पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए अमरावती मनपा में अगला महापौर व उपमहापौर राकांपा का होने का विश्वास जताया. साथ ही यह भी कहा कि, राकांपा द्वारा मनपा का अगला चुनाव अपने बुते पर लडा जायेगा. तथा अधिकाधिक सीटों पर जीत हासिल करते हुए सदन में स्पष्ट बहुमत हासिल किया जायेगा. साथ ही इस समय अन्य गणमान्य अतिथियों व पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए अमरावती शहर में राकांपा को और अधिक मजबूत करने का संकल्प लिया. इस समय राकांपा पदाधिकारी प्रा. सनाउल्ला खान, बडनेरा अध्यक्षा जयश्री मोरे, तेजस लेंधे, संजय गायकवाड, हाजी रफीक, राकांपा सेवादल ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रवीण इचे, शहराध्यक्ष गजानन अजानकर, ओबीसी सेल शहराध्यक्ष प्रा. दिलीप शिरभाते के साथ ही राकांपा की शहर कार्यकारिणी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम में संचालन व आभार प्रदर्शन डॉ. संदीप जुनघरे ने किया.
सबको ससम्मान साथ लेकर चलने की नीति पर काम करे
– राकांपा के ग्रामीण पदाधिकारियों को प्रदेशाध्यक्ष पाटील की सलाह
धर्मदाय कॉटन फंड के सभागार में पार्टी के शहर पदाधिकारियों की बैठक में हिस्सा लेने के बाद राकांपा प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील पंचवटी चौक स्थित वर्हाडे मंगल कार्यालय पहुंचे. जहां पर पार्टी की जिला ग्रामीण कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजीत की गई. यहां पर पार्टी जनों को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष पाटील ने कहा कि, यदि काम करनेवालों को उचित मान-सम्मान नहीं मिलेगा, तो वे निश्चित तौर पर दल बदल करते हुए किसी अन्य पार्टी में चले जायेंगे. ऐसे में हमें चाहिए कि, हम अपने साथ रहनेवाले सभी छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं का भी पूरा सम्मान करे और उन्हें आगे बढकर काम करने के लिए प्रेरित भी करे, तभी पार्टी सही अर्थों में मजबूत हो पायेगी.
इस बैठक में प्रमुख अतिथी के तौर पर राकांपा सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष जानबा मस्के, राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व विभाग समन्वयक संजय खोडके, शहर निरीक्षक वेदप्रकाश आर्य, रायुकां के शहर निरीक्षक करण ढेकले, पूर्व सांसद सुबोध मोहिते, महिला निरीक्षक वर्षा निकम, पूर्व विधायक केवलराम काले, पूर्व जिप अध्यक्षा सुरेखा ठाकरे, पूर्व नगराध्यक्ष गणेश रॉय, ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुनील वर्हाडे, महिला आघाडी जिलाध्यक्ष संगीता ठाकरे, शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री हर्षवर्धन देशमुख, डॉ. गणेश खारकर, प्रवीण कुलटे, तेजस्विनी बारब्दे, हुकुमचंद मालवीय, अनारसिंह राव व सलील देशमुख आदि उपस्थित थे.
इस बैठक को संबोधित करते हुए राकांपा प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील ने बताया कि, आगामी 11 सितंबर को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है. जिसके बाद राज्य में प्रदेशाध्यक्ष, जिलास्तर पर जिलाध्यक्ष, शहर स्तर पर शहराध्यक्ष एवं तहसील स्तर पर तहसील अध्यक्ष का चयन किया जायेगा. ये सभी चुनाव सर्वसम्मति से होने चाहिए, ताकि किसी में भी किसी भी तरह की कोई नाराजगी न रहे और सब लोग बिना किसी मतभेद के आपस में साथ मिलकर काम करते हुए पार्टी को शानदार ढंग से मजबुत कर सके.
इस संवाद बैठक में प्रास्ताविक जिलाध्यक्ष सुनील वर्हाडे ने रखा. वही संचालन व आभार प्रदर्शन अनिल ठाकरे ने किया. इस समय राकांपा ग्रामीण कार्यकारिणी के साथ ही सभी तहसील कार्यकारिणीयों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.