अमरावती प्रतिनिधि/दि.3 – प्रधानमंत्री कौशल्य विकास योजना का जिले के ज्यादा से ज्यादा युवक लाभ ले ऐसा आहवान जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने जिले के सभी युवकों से किया. जिलाधिकारी नवाल राजापेठ स्थित कौशल्य विकास रोजगार व उद्योजकता कार्यालय को भेंट दी और कार्यो की समीक्षा की इस वक्त वे बोल रहे थे. इस अवसर पर जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने प्रशिक्षणार्थियों से संवाद साधा और उन्हें कीट का वितरण किया. इस समय कौशल्य विकास उपायुक्त सुनील कालपांडे, सहायक आयुक्त प्रफुल्ल शेलके, उद्योजकता मार्गदर्शन अधिकारी निता अवघड, केंद्र प्रमुख जुनेद खान उपस्थित थे.
राजापेठ स्थित प्रधानमंत्री कौशल्य केंद्र यह मान्यता प्राप्त केंद्र है. यहां स्युइंग मशीन ऑपरेटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षणार्थियों ने अपने कौशल्य विकास का इस्तेमाल कर रोजगार प्राप्त करना चाहिए व परिवार की आमदनी में अपना योदान देना चाहिए ऐसा विद्यार्थियों से कहा. जिलाधिकारी नवाल ने आगे कहा कि युवकों को रोजगार की दृष्टि से सक्षम करने वाली यह योजना है जिसका लाभ अधिक से अधिक युवकों ने लेना चाहिए ऐसा आहवान जिलाधिकारी नवाल ने युवकों से किया.