अमरावतीविदर्भ

अकोला-खंडवा रेल्वे मार्ग मेलघाट से ही ले जाये

पूर्व विधायक केवलराम काले की मांग

परतवाडा/दि.२ – मेलघाट से जाने वाला अकोला से खंडवा रेलवे मार्ग की छोटी लाईन ब्रिटीश काल से ही शुरु थी, इस कारण मेलघाट के साथ ही परतवाडा, अंजनगांव, दर्यापुर के यात्री व व्यावसायिकों को यह मार्ग सुविधाजनक था, लेकिन इस छोटी लाइन का ब्रॉडगेज में परिवर्तित करने का निर्णय शासन ने लिया है, इस कारण व्याघ्र प्रकल्प के साथ ही वन्यप्रेमियों ने जंगल से गुजरने वाले रेल मार्ग पर आक्षेप लेकर काम बंद करने के लिए शासन को बाध्य किया, परिणाम स्वरुप यह रेल मार्ग अकोला-जलगांव जामोद- खंडवा ऐसा किया जा रहा है, लेकिन आदिवासी बांधव व व्यवसायियों के फायदे की दृष्टि से देखा जाए तो यह रेलवे मार्ग मेलघाट से ही ले जाना चाहिए, ऐसी मांग करते हुए पूर्व विधायक केवलराम काले ने रेलवे मंत्री, प्रधानमंत्री, शरद पवार व सुप्रिया सुले को ज्ञापन सौंपा.

Related Articles

Back to top button