किराना दुकान में वाइन बेचने का निर्णय वापस ले
भारतीय जनता पार्टी की गृहमंत्री से मांग
अमरावती/ दि.8– किराना दुकान में वाइन बिक्री के इस निर्णय पर फिर से विचार कर निर्णय वापस लिया जाए, ऐसा न करने पर मोर्शी में कमलसिंह चितोडिया व महिला किसान मोर्चा सदस्य के मार्गदर्शन में तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा. इस आशय को लेकर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य के गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, किराना दुकान में वाइन बिक्री को लेकर जनता में नाराजी है. शासन ने किसान हित में होने की बात कही है. परंतु यह किसके हित में है, यह सब जनता को मालूम है. अगर यह निर्णय प्रत्यक्ष में लागू हुआ तो इसका महाराष्ट्र व मराठी व्यक्तियों पर विपरित परिणाम होगा. सरकार वाइन और दारू में फर्क होने की बात बता रही है. आखिर यह एक तरह से दारु का ही प्रकार है. किराना दुकानों में केवल जीवनावश्यक वस्तुएं बेची जाती है. किराना दुकान में अगर वाइन रखी जाएगी तो, वाइन भी मनुष्य के जीवन की आवश्यक वस्तु बन जाएगी. कुछ लोगों को रोजना पीने की आदत पडेगी. इतना ही नहीं तो किराना दुकान में जाते वक्त घर की महिला व छोटे बच्चों को भी लेकर जाते है. कई बार छोटे बच्चे किसी भी बात को लेकर जिद पकडते है. किराना दुकान में वाइन देखकर बच्चे जिद कर सकते है. इसे देखते हुए यह निर्णय तत्काल वापस लिया जाए, अन्यथा मोर्शी में जनआंदोलन छेडा जाएगा, ऐसी चेतावनी देते वक्त कमलसिंह चितोडिया, ज्योत्स्ना खंडारकर, कल्पना पाकडो, सपना साबले, मिना राउत, मंगला मासोदकर, मंदा नागमोते समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.