-
गिरफ्तारी के खिलाफ किया गया निषेध
अमरावती/दि.17 – शहर में घटी घटना की पार्श्वभूमि पर 14 नवंबर को भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव तथा पूर्व कृषि मंत्री डॉ. अनिल बोंडे को डिटेन किया गया था. पश्चात 15 नवंबर को डॉ. अनिल बोंडे को उनके अमरावती स्थित निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया. पुलिस प्रशासन ने एकतर्फा कार्रवाई कर महाविकास आघाड़ी के नेताओं के दबाव में आकर डॉ. अनिल बोंडे पर विविध प्रकार के अपराध दर्ज किए जाने की बात निवेदन में कही गई है.
उनकी गिरफ्तारी के निषेधार्थ भारतीय जनता पार्टी वरुड शहर व ग्रामीण की ओर से डॉ. अनिल बोंडे के निवासस्थान पर निषेध व्यक्त कर महाविकास आघाड़ी सरकार के विरोध में घोषणा की गई. तहसीलदार वरुड मार्फत जिलाधिकारी को सौंपे गए निवेदन में अमरावती की घटना की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाये, भाजपा पदाधिकारियों पर दाखल किया गया अपराध तुरंत पीछे लिया जाये व नजर कैद किए गए पदाधिकारियों को तुरंत मुक्त किया जाये, ऐसी मांग की गई है.
इस समय भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोपाल मालपे, तहसील अध्यक्ष राजकुमार राऊत,शें.घाट शहराध्यक्ष निलेश फुटाने,वरुड न.प. उपाध्यक्ष देवेन्द्र बोडखे,शें.घाट नप उपाध्यक्ष सुभाष गोरडे, नगरसेवक चंदू यावलकर, नरेन्द्र बेलसर, राजू सुपले, विशाल सावरकर,सतीश अकर्ते, संतोष निमगरे,गजानन कपिले,पिंटू सावरकर,तहसील उपाध्यक्ष अमित खेरडे, महासचिव सुधीर बेलसरे, इंद्रभूषण सोंडे, शशिकांत उमेकर, रोशन कलमकर, भारत खासबागे सहित सैकड़ों भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे.