घरेलू गैस सिलेंडर की दरवृध्दि पीछे ले
सिलबंद आटा, दाल, अनाज, स्कूल की सामग्री का जीएसटी हटाए

* आम आदमी पार्टी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग
अमरावती/ दि.26 – घरेलू गैस सिलेंडर की दरवृध्दि पीछे ली जाए, सिलबंद व लेबल लगा आटा, चीज, दही, पनीर, दाल व अनाज पर लगा 5 प्रतिशत जीएसटी, इसी तरह स्याही, प्रिंटींग, लेखन,चित्रकला, कटींग ब्लेड समेत कटर, पेन्सीलशार्पनर, चित्रकला के लिए व स्कूल के लिए लगने वाली सामग्री पर लगाया गया 18 प्रतिशत जीएसटी हटाया जाए, ऐसी मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने जिलाधिकारी के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भिजवाया.
सौंपे ज्ञापन में आम आदमी पार्टी ने कहा है कि नोटबंदी जैसे ऐतिहासिक निर्णय के कारण वर्ष 2016-18 के बीच भारत के 95 लाख लोगों का रोजगार गया. कोरोना काल के लॉकडाउन की वजह से 30 मिलीयन भारतीय नागरिक बेरोजगार हुए, जिसके कारण लोगों की क्रय शक्ति कम हुई है. ऐसी बिकट परिस्थिति में केंद्र सरकार व्दारा सहायता व राहत देना जरुरी है, मगर इसके विपरित लोगों पर महंगाई का बोझ बढाया जा रहा है. सिलेंडर हजार के उपर है, दुध, दही, अनाज जेैसे सभी जीवनावश्क चीजे है, छोटे बच्चों के दुध पीने पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाई गई है. साथ ही बच्चों के पढाई के लिए जरुरी वस्तुओं पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाई गई है, बच्चे पढ न सके यह उसके पीछे का उद्देश्य है.
उन्होंने यह भी कहा कि, इसके विपरित कुछ चुनिंदा उद्योजक व कंपनियों को बैक लोन करीब 7 लाख 94 हजार 354 करोड रुपए राइट ऑफ किये है. हमारे विदेशी हवाई पर 480 मिलियन रुपए खर्च हुए. हमारे विज्ञापन पर 640 मिलियन रुपए खर्च हुए, यह जनता के रुपयों की लूट नहीं है क्या? रुपए डूबाने वाले विदेश में मौजमस्ती कर रहे है और तुम जनता को जीएटी के रुप में लूट रहे है, ऐसा स्पष्ट आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा है कि जनता पर होने वाला अन्याय बर्दास्त नहीं करंगे, उपरोक्त सामग्रियों की जीएसटी नहीं हटाई गई तो, 9 अगस्त क्रांती दिन के अवसर पर आम आदमी पार्टी, महानगर के कार्यकर्ता, विदर्भ में कही भी क्रांतिकारी आंदोलन करेंगे, इस आशय का ज्ञापन सौंपते समय डॉ. रोशन अर्डक, अिंभयंता रोशन गोहत्रे, डॉ. पंकज कावरे, समीर लाडेकर, प्रा. अनिल राउत, मंगेश लोणारे, महेश देशमुख डॉ. भारती जाधव, विद्या सांगलोदकर, सागर खंडारे समेत अन्य आप के कार्यकर्ता उपस्थित थे.