धारणी/दि.19-मेलघाट की कबाड बसेस चर्चा का विषय बनी हुई है. मेलघाट में सडकों पर दौड रही कबाड बसेस निकालकर नई बसेस देने की मांग युवक कांग्रेस ने की है. इस संदर्भ में पदाधिकारियों की तरफ से सोमवार 18 सितंबर को विभागीय नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा गया.
इस संदर्भ में युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज मोरे ने कहा कि मेलघाट में कबाड बसेस शुरू हैं. वह कहीं भी बंद पड जाती हैं. ऐसी एसटी बस के कारण दुर्घटना का प्रमाण भी बढ रहा है. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पडता हैं. यात्रियों को जान हथेली पर लेकर सफर करना पडता हैं. एसटी के तकनीकी विभाग पर कोई बोलने तैयार नहीं है, ऐसा आरोप भी मोरे ने किया. यात्रियों की जान से न खेलते हुए नई बसेस की मांग ज्ञापन में की गई. विशेष यानी मेलघाट में शिक्षा लेेनेवाले विद्यार्थियों को काफी कठिनाई हो रही है. बस समय पर न आने से विद्यार्थी समय पर शाला में नहीं जा पाते है, ऐसा आरोप भी किया गया. ज्ञापन देनेवालों में पंकज मोरे, नीलेश गुहे, समीर जवंजाल, योगेश बुंदिले, वैभव देशमुख, अंकुश जुनघरे, अक्षय साबले, अंकित साहु, सूजल इंगले, सौरभ कोहले, विराज कोकाटे, आकाश गेडाम, आदित्य पाटिल, केदार भेंडे आदि पदाधिकारियों का समावेश था.