*तहरीक उलमा ए हिंद की शहर वासियों से अपील
अमरावती/दि.05– शहर के तमाम मस्जिदों के इमाम व ज़िम्मेदारो से अपील की गयी है कि इस शुक्रवार (जुमा के बयान) में लोगो को साफ-सफाई स्वच्छता के उद्देश पर बयान करने की आज तहरीक उलमा ए हिंद द्वारा एक अपील जारी की गई है.
मौलाना रहमत नदवी ने कहा है की इस्लाम में साफ- सफाई का एक अहेम हिस्सा है, बगैर साफ सफाई के हमारा कोई धार्मिक कार्य कबुल नही होता. इसलिए हमें अपने आप की सफाई के साथ हमारे चौक, चौराहे, रोड व महल्लों की सवच्छता का ध्यान रखना भी ज़रुरी है. अब जब की हमारे राज्य व शहर में डेंगु ने पैर पसारने शुरु कर दिए है. तब ऐसे में हमारी ज़िम्मेदारी और बढ जाती है. हमारे पश्चिमी क्षेत्र में नवसारी से नागपुरी गेट और पठान चौक से लालखडी तक चौक, चौराहो पर बहुत ज़्यादा गंदगी का अंबार है. हमें रोड, घर के बाहर कचरा फेंकने से बचना चाहिए, वही हम गुज़ारिश करते है. मनपा से के पश्चिमी क्षेत्र की साफ सफाई पर खास ध्यान दें. ऐसी अपील तहरीक उलमा ए हिंद द्वारा जारी की गई है.