
अमरावती /दि.13– होली जलाते समय आसपास की विद्युत लाइन और डीपी का ध्यान रखने अन्यथा होली की ज्वाला से बिजली के तार पिघलकर नीचे गिरने से भीषण दुर्घटना होने की संभावना रहती है. इसके अलावा अनेक स्थानों पर विद्युत लाइन भूमिगत रहने से उससे लंबी दूरी पर होली जलाने और विद्युत लाइन को सुरक्षित रखने का आवाहन महावितरण कार्यालय ने किया है.
रंगोत्सव मनाते समय पानी के बौछार विद्युत लाइन तक न उडे, इस बाबत ध्यान रखना आवश्यक है. महावितरण यंत्रणा की लाइन और विद्युत उपकरण जहां लगाये गये है, वहां से दूरी पर ही रंग खेलने तथा रंग खेलते समय गिले शरीर से बिजली के पोल को स्पर्श न करने, घर में होली खेलते समय विद्युत मीटर, प्लग, बिजली के तार और उपकरण का पानी से बचाव करने कहा गया है. दुर्घटना होने पर 18002123435, 18002333435 टोल फ्री नंबर पर अथवा 7875763873 नंबर पर संपर्क करने का आवाहन महावितरण की तरफ से शहरवासियों को किया गया है.