अमरावती

उम्र बढने के साथ दिल व हड्डियों का रखें ध्यान

डॉ. नितिन जयस्वाल का सुझाव

* अमरावती मैनेजमेंट एसो. का स्वास्थ्य जनजागृति कार्यक्रम
अमरावती/दि.03
-जीवनशैली में बदलाव के कारण हमारे शरीर पर इसका विपरित परिणाम होने लगा है. जिसके कारण हम हड्डियों से जुडी कई बीमारियों से ग्रसित हो चुके हैं. खानपान के साथ हमारी जीवनशैली को बदलने से हम इन परिस्थितियों से बच सकते है. अपने शरीर को निरोगी बना सकते है. ऐसा सुझाव डॉ. नितिन जयस्वाल ने दिया.
स्थानीय जिला स्टेडियम के कॉन्फ्रेंस हॉल में रविवार को अमरावती मैनेजमेंट एसोसिएशन की ओर से ‘टॉकबाई एक्सपर्ट ऑन बिगेस्ट वेल्थ बोन एंड हार्ट ’ इस विषय पर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल तथा एक्जॉन हॉस्पिटल के डॉ. शैलेश जायदे व रिम्स के डौॅ. नितिन जयस्वाल की विशेष उपस्थिति रही. एएमए के अध्यक्ष सीए मयूर झंवर, सचिव करण वर्मा द्बारा आयोजित तथा परमानंद मोटवानी द्बारा संयोजित इस कार्यक्रम में दोनों ही डॉक्टरों ने अपनी-अपनी विशेषताओं के साथ उपस्थितों को मार्गदर्शन दिया. हाल ही में विश्व हदय दिवस मनाया गया. इसे ध्यान में रखते हुए डॉ. शैलेश जायदे ने दिल को किस प्रकार हम सुरक्षित रखे. इस विषय पर प्रकाश डाला.वहीं डॉ. नितिन जयस्वाल ने रीढ की हड्डी से जुडी बीमारियों के साथ इसके इलाज की जानकारी देते हुए नियमित व्यायाम, खानपान व जीवनशैली में बदलाव से ही इन बीमारियों से बचा जा सकता है, इस बात पर उन्होंने प्रकाश डाला.कार्यक्रम में एएमए के सदस्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button