अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा ने बुधवार को शहर के जनता कॉलोनी, कुंभारवाडा, अंकुश नगर, विजय नगर आदि इलाकों में जाकर मुआयना किया. इस समय जिन लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस रहा है वहां पर तत्काल उपाय योजनाएं करने के लिए मनपा प्रशासन को निर्देश दिये. इसी तरह इन इलाकों में रास्ते व नाले बनाने के लिए बजट पत्र तैयार करने के आदेश भी दिये.
इस समय विधायक रवि राणा ने कहा कि बारिश के दिनों में यहां रहने वाले लोगों को किसी भी असुविधाओं का सामना न करना पडे, इसका विशेष ख्याल रखा जाए, इन इलाकों में नियमित साफसफाई की जाए, गंदगी का साम्राज्य से बीमारिया न पनपे इसके लिए मनपा प्रशासन ने सजग रहना चाहिए. इस समय पार्षद सुमती ढोके, मनपा उपअभियंता तायडे, अभियंता खेडकर, तीनखडे, स्वास्थ्य अधिकारी सीमा नेताम, स्वास्थ्य अधिक्षक राजू डिक्याव, मिथुन उसरे, जवंजाल, सचिन भेंडे, विशाल निंघोट, सचिन भेंडे, अमन गोलाइतकर, सोपान बोरकर, धनराज चौके, सुधीर जंगले, बोरकर, गुरुदेव खंडारे, गजानन लोणकर, वाघमारे, राहुल पेडेकरक, आदर्श तायडे, गणेश धर्माले, प्रकाश ढोले, अक्षय मंडागले, मुकेश, अमोल इंगले, अजय बोबडे आदि समेत नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.