अमरावती

बारिश में अन्य बीमारी तथा कोरोना से बचाव के लिए सावधानी रखे

जिला शल्यचिकित्सक डॉ. निकम का आवाहन

अमरावती/दि.29 – बारिश उसमें भी तीसरी लहर आने की संभावना है. जिसमें नागरिको को अधिक सावधानी बरतना जरूरी है. इस दौरान घर के प्रत्येक उम्रगुट के व्यक्ति ने बीमारी से बचाव के लिए वैद्यकीय विशेषज्ञों की सलाहनुसार उपचार पर जोर देना का आवाहन जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम ने किया है.
बारिश शुरू हो जाने से घर घर में बीमारी के आसार दिखाई देते है. घर के प्रत्येक उम्रगुट के व्यक्ति ने बीमारी से बचाव करने के लिए प्रतिबंधात्मक उपाय पर जोर देना चाहिए. इसके लिए बाहर से आने के बाद हाथ पैर अच्छी तरह धोए. कुनकुने पानी से नहाए. रोज साफ और सूखे कपडे पहने. पैरोें का विशेष ध्यान रखे.
शरीर की रोग प्रतिकारक शक्ति बढाने के लिए गरम सूप पीना, पानी उबालकर पीना, ताजा भोजन करना, तले हुए पदार्थ कम खाए. इसके साथ ही दिनभर में यदि भूख लगे तो गरम पेय, ग्रीन टी आदि पौष्टिक पेय पदार्थ ले. नागरिक बाहर के खुले हुए अन्न पदार्थ नहीं खाए. शरीर में नमक समतोल रखे.

परिसर की स्वच्छता रखे

तीसरी लहर और बारिश के कारण संक्रमण बीमारी की पृष्ठभूमि पर नागरिक संभव हो सके तो भीड में न जाए तथा घरेलू उपाय करे. जिसके कारण शरीर निरोगी रहने से भावी पीढी निरोगी व सुद़ृंढ होगी व बीमारी दूर भगेगी. ऐसी जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई है.

Related Articles

Back to top button