दर्यापुर प्रतिनिधि/दि.२३ – तहसील में कुल २७ हेक्टर क्षेत्र में कपास की बुआई किसानों द्वारा की गई है. कपास की फसल पर कीडों का प्रादुर्भाव न आए इसके लिए किसानों द्वारा कीटनाशक औषधियों का छिडकाव फसलों पर किया जाता है. छिडकाव करते समय सर्तकता बरतने का आहवान पंचायत समिति कृषि विभाग व तहसील कृषि अधिकारी द्वारा किया है. कीडो से अपनी फसलों को बचाने के लिए किसान कीटनाशक का इस्तेमाल करता है. किंतु छिडकाव करते समय आवश्यक सर्तकता नहीं बरतता है.
जिससे जान भी चली जाती है. दो वर्ष पूर्व अनेक किसानों को विषबाधा के चलते जान गवानी पडी थी. इस घटना की पुर्नवृत्ति न हो इसके लिए पंचायत समिति कृषि विभाग की ओर से जन जागृति की गई और किसानों का मार्गदर्शन किया गया. पंयायत समिति के तहसील कृषि अधिकारी उद्धव भाएकर व तहसील कृषि अधिकारी राजकुमार अडोगाकार ने किसानों से आहवान किया, व सुरक्षित छिडकाव करने के निर्देश दिए.