* राजापेठ थाने के अधिकार से हटाने की मांग
अमरावती/दि. 26– भारत राष्ट्र समिति पार्टी ने चवरे नगर, शिवाजी नगर को राजापेठ थाने की हद में न रखते हुए पूरी तरह से अपने अधिकार क्षेत्र में लेने की विनती आज पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी से की. रेड्डी को तीन पेज का निवेदन प्रस्तुत किया गया. जिसमें चवरे नगर और परिसर में अवैध धंधो पर अंकुश लगाने एवं गुंडो का स्थाई बंदोबस्त करने वहां पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की. निवेदन देते समय पश्चिम विदर्भ संयोजक निखिल देशमुख, अमरावती संयोजक प्रवीण वाकोडे और प्रफुल्ल डोंगरे आदि उपस्थित थे.
इन लोगो ने निवेदन में शिकायत दी की, चवरे नगर में पिछले दो वर्षो में दारु के अवैध धंधे और गुंडागर्दी बढ गई थी. उसके कारण हत्या और गुंडागर्दी की घटनाएं बढने से आम नागरिको को दिक्कत हो गई है. अवैध दारु के कारण नाबालिक बच्चे भी व्यसनाधीन हो रहे हैं. दिनभर शराब, गांजे के नशे में रहते हैं. टोलियां बना रहे हैं. टोली का मुखिया कोई वयस्क रहता है और उसके नाम से नाबालिग दिनभर रंगबाजी करते हैं. बात-बात में तलवार, चाकू, पिस्तौल निकाल लेते हैं. भारत राष्ट्र समिति ने आरोप लगाया कि, राजापेठ थाने के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अवैध धंधे वालो से केवल हफ्ते ले रहे हैं. उसी पर पुलिस का जोर रहता है. बीआरएस ने आरोप लगाया कि, यहां बढ रही गुन्हेगारी और अवैध धंधो के लिए राजापेठ पुलिस जिम्मेदार है. क्षेत्र में पुलिस चौकी स्थापित की जाए.