निःशुल्क बुस्टर डोस सुविधा का नागरिक लाभ लें
टीकाकरण के अमृत महोत्सव में 18 वर्ष से अधिक पात्र नागरिकों को अवसर
अमरावती/दि.21- कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाय योजना में टीकाकरण प्रभावशाली होने से शत-प्रतिशत टीकाकरण हो, इसके लिए शासन-प्रशासन ने आवश्यक किया है. अब टीकाकरण के अमृत महोत्सव में 18 वर्ष से अधिक प्रत्येक पात्र नागरिकों को 15 जुलाई से 30 सितंबर ऐसे 75 दिन बुस्टर डोस निःशुल्क मिल रहा है. इस अभियान को चाहिए वैसे प्रतिसाद मिलते दिखाई नहीं दे रहा है.
कोरोना की तीसरी लहर में टीकाकरण हुए संक्रमितों में सौम्य लक्षण दिखाई दिये. मृत्यु संख्या भी कम थी. फिलहाल कोरोना का संसर्ग बढ़ता दिखाई दे रहा है. कोरोना के नये वेरिएंट की पार्श्वभूमि पर सभी नागरिकों का टीकाकरण हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है. अब तक फ्रंटलाईन वर्कर, हेल्थ केअर वर्कर व 60 वर्ष से अधिक कोमाबिड के नागरिकों को ही सिर्फ बुस्टर डोस निःशुल्क मिलता था. शेष गट के नागरिकों को निजी केंद्र में 225 रुपए देकर लेना पड़ता था.
केंद्र शासन के आदेशानुसार टीकाकरण का अमृत महोत्सव 15 जुलाई से 30 सितंबर तक मनाया जा रहा है. इन 75 दिनों में 18 वर्ष से अधिक सभी पात्र नागरिकों को कोरोना टीके का बुस्टर डोस निःशुल्क दिया जा रहा है. मनपा क्षेत्र में 15 व ग्रामीण में 120 केंद्रों पर पात्र लाभार्थियों को यह बूस्टर डोस दिया जाएगा. जिले में 20,84,967 नागरिकों ने टीके का पहला डोस लिया है. वहीं दूसरा डोस 15,18,814 नागरिकों ने लिया है.
* शहर के 15 केंद्रों पर मिल रहा बुस्टर- महानगरपालिका क्षेत्र के 15 से 16 केंद्रों पर बूस्टर डोस दिया जा रहा है. इसमें कोविशिल्ड व कोवैक्सिन टीके के केंद्र स्वतंत्र है. बावजूद इसके रोज शाम को मपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दूसरे दिन का नियोजन किया जाता है.
टीकाकरण के अमृत महोत्सव में 30 सितंबर तक सभी शासकीय केंद्रों पर दूसरे डोस के बाद विहित कालावधि होने वाले लाभार्थियों को निःशुल्क बुस्टर डोस दिया जा रहा है. इस सुविधा का सभी पात्र नागरिकों द्वारा लाभ लिया जाए.
– डॉ. विनोद करंजीकर, जिला समन्वयक, टीकाकरण