अमरावतीमुख्य समाचार

महात्मा फुले व आयुष्मान भारत योजना का नागरिक लाभ लें

स्वास्थ्य योजना के तहत जिले के सभी नागरिक कर सकते है नि:शुल्क उपचार

* सभी सेतू केंद्र पर दोनों योजनाओं के कार्ड बनाने की सुविधा
अमरावती/दि.23- केंद्र व राज्य सरकार ने कम आय वाले परिवार के लिए नि:शुल्क व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य उपचार की सुविधा कर रखी है. इन दोनों योजनाओं का लाभ लेने के लिए नागरिकों को केंद्र की आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री तथा राज्य की महात्मा ज्योतिराव फुले जनस्वास्थ्य योजना के कार्ड बनाने का आवाहन विभागीय व्यवस्थापक सुनील सुखदेव वाठोरे ने किया है.
महात्मा फुले जनस्वास्थ्य योजना व आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनस्वास्थ्य योजना के विभागीय व्यवस्थापक सुनील वाठोरे ने अमरावती मंडल व्दारा लिए गए साक्षात्कार में बताया कि, केंद्र की प्रधानमंत्री जनस्वास्थ्य योजना में आयुष्मान भारत नामक कार्ड तैयार किया जाता है. इस कार्ड को बनाने के लिए जिले के नागरिक समीप के सेतू केंद्र में जा सकते है. लाभार्थी का नाम वर्ष 2011 की जनगणना में शामिल हुआ रहना आवश्यक है. इस योजना का लाभ लेने के लिए हर नागरिक को पहले आयुष्मान कार्ड तैयार करना आवश्यक है. इसके लिए राशन कार्ड अथवा प्रधानमंत्री महोदय का पत्र व वैध पहचानपत्र (आधार कार्ड) पास में रहना अनिवार्य है. आधार कार्ड व राशन कार्ड ले जाने के बाद यदि जनगणना की सूची में नागरिकों का नाम है तो उनका ई-कार्ड तैयार होने रजिस्ट्रेशन हो जाता है और यह कार्ड तत्काल नि:शुल्क प्राप्त होता है. आयुष्मान भारत का यह ई-कार्ड तैयार होने के बाद संबंधित लाभार्थी 5 लाख रुपए तक नि:शुल्क स्वास्थ्य उपचार करवा सकता है.
इसी तरह महाराष्ट्र राज्य की महात्मा ज्योतिराव फुले जनस्वास्थ्य योजना है. इस योजना के तहत जिले के नागरिक डेढ लाख रुपए तक अपना उपचार नि:शुल्क सरकारी व निजी अस्पतालों मेंं करवा सकते है. इस योजना का ई-कार्ड तैयार करने के लिए पिले, केसरी, अंत्योदय अन्न योजना, अन्नपूर्णा योजना के राशनकार्ड में नाम रहना आवश्यक है. जिनके पास सफेद राशन कार्ड है और जो किसान है उन्हें सातबारा का दाखिला आवश्यक है. वह इस योजना का लाभ ले सकते है. शासकीय अनाथआश्रम के विद्यार्थी, शासकीय आश्रमशाला के विद्यार्थी, शाासकीय महिला आश्रम शाला की महिलाएं, शासकीय वृद्धाश्रम के वरिष्ठ नागरिक, सूचना व जनसंपर्क कार्यालय के मानक के मुताबिक पत्रकार, महाराष्ट्र इमारत व अन्य बांधकाम कामगार कल्याणकारी मंडल के पास पंजीकृत जीवित कामगार तथा उनके परिवार, संबंधित संस्था अथवा प्राधिकरण के पास के पहचानपत्र के मुताबिक लाभार्थी पात्र होंगे. इस योजना का लाभ लेने के लिए वैध राशनकार्ड और आधार कार्ड, पैन कार्ड या मतदाता कार्ड में से कोई भी एक पहचानपत्र अनिवार्य है.

* वैद्यकीय उपचार व शस्त्रक्रिया
केंद्र व राज्य सरकार की आयुष्मान भारत तथा महात्मा ज्योतिराव फुले जनस्वास्थ्य योजना के तहत लाभार्थी कैंसर, हृदयरोग शस्त्रक्रिया, मूत्रपिंड व मूत्रमार्ग विकार शस्त्रक्रिया, मस्तिष्क विकार, अस्थी व्यंग, प्लास्टिक सर्जरी, झुलसे मरीज, स्त्रीरोग, बाल रोग, त्वचा रोग, मोतिबिंद, कृत्रिम अवयव, फुफ्फुस बीमारी के उपचार, एंडोक्राइन, इंटरवेशनल रेडियोलॉजी व होमेटोलॉजी के अलावा ज्वॉइंट प्रत्यारोपण (गुडधा, कोहनी), छोटे बच्चों का कैंसर उपचार, मानसिक रोग का समावेश आदि सहित महात्मा ज्योतिराव फुले जनस्वास्थ्य योजना में 996 उपचार के लिए प्रतिवर्ष 15 लाख रुपए तक बीमा सुरक्षा तथा आयुष्यमान भारत प्रधानमंत्री जनस्वास्थ्य योजना के तहत अतिरिक्त 213 उपचार सहित कुल 1209 उपचार के लिए प्रति परिवार प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए की वैद्यकीय सुरक्षा नागरिकों के लिए रखी गई है.

* नागरिक यहां कर सकते हैं संपर्क
केंद्र व राज्य सरकार की इन दोनों स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी लेने के लिए नागरिक समीप के शासकीय अस्पताल अथवा जिला अस्पताल से संपर्क कर सकते है. साथ ही आप इन दोनों योजनाओें के तहत लाभार्थी है अथवा नहीं यह जानने के लिए www.mera.pmjay.gov.in पर जाकर जानकारी ली जा सकती है. इसके अलावा अधिक जानकारी के लिएwww.jeevandayee.gov.in and www.pmjay.gov.in वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

* जिले के 23 अस्पतालों में सुविधा
आयुष्मान भारत व महात्मा ज्योतिराव फुले स्वास्थ्य योजना का लाभ लाभार्थी जिले के शासकीय व निजी सहित कुल 23 अस्पतालों से ले सकते हैं. इनमें 10 शासकीय अस्पतालोें मेें अमरावती का जिला सामान्य अस्पताल, सुपरस्पेशालिटी अस्पताल, जिला महिला अस्पताल (डफरीन), दर्यापुर का उपजिला अस्पताल, अचलपुर उपजिला अस्पताल, मोर्शी उपजिला अस्पताल, धारणी उपजिला अस्पताल, चांदुर बाजार ग्रामीण रुग्णालय, नांदगांव खंडेश्वर ग्रामीण रुग्णालय, वरुड ग्रामीण रुग्णालय के अलावा 13 निजी अस्पतालों में अमरावती का आरोग्यमय इंस्टिट्यूटड मेडिकल साइंसेस, देशमुख आय हॉस्पीटल, डॉ. पंजाराब देशमुख हॉस्पीटल एण्ड कॉलेजस, धारणी का सुशीला नायर हॉस्पीटल, हायटेक मल्टी स्पेशालिटी हॉस्पीटल, मातृछाया हॉस्पीटल, भंसाली मल्टी स्पेशालिटी हॉस्पीटल (परतवाडा), बेस्ट मल्टी स्पेशालिटी हॉस्पीटल, संकल्प डायलीसिस सेंटर, श्री संत अच्युत महाराज रुग्णालय, सुजान कैंसर हॉस्पीटल, एकता हॉस्पीटल (दर्यापुर) और खेरडे बाल रुग्णालय (वरुड) का समावेश है.

* नागरिक आयुष्मान भारत कार्ड बनाए
केंद्र सरकार के आयुषमान भारत व राज्य की महात्मा ज्योतिराव फुले जनस्वास्थ्य योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवानंद टाकसाले के मार्गदर्शन में इस योजना की जानकारी जिले के सभी लाभार्थियों तक पहुंचाने का कार्य विभागीय व्यवस्थापक सुनील सुखदेव वाठोरे के जरिए चलाया जा रहा है. वाठोरे ने आवाहन किया है कि, जिले में आयुष्मान भारत के 10 लाख 69 हजार 900 लाभार्थी है. इनमें से 33 प्रतिशत लाभार्थियों के ई-कार्ड बन चुके है. लेकिन अन्य लाभार्थियों को खुद समीप के सेतू केंद्र व शासकीय अस्पताल जाकर यह ई-कार्ड बना लें.

Related Articles

Back to top button