अमरावतीमहाराष्ट्र

बैलेट पेपर से लें चुनाव

राष्ट्रपति के नाम निवेदन

अमरावती/ दि.15– आगामी लोकसभा चुनाव ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से लिए जाने की मांग करते हुए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम निवेदन जिलाधीश को आज यहां दोपहर सौंपा गया. मंगेश मनोहरे, सुरेश तायडे, क्रांतीवीर मानकर, अर्चना धुर्वे, मंगला सयाम, शारदा गेडाम, सुषमा मनोहरे, सविता भगत, शकुंतला मरसकोल्हे, मीना मुदगल, हरिभाउ तोराम, रामेश्वर युवनाते, अनिल वानखडे, संजय गोंडाणे सुंदरलाल उईके, कल्पना मसराम, सुरेखा उईके, ललिता उईके आदि निवेदन देते समय उपस्थित थे.

छत्तीसगढ के हसदेव जंगलतोड तत्काल रोकने और आंदोलनकारियों पर दर्ज मामले पीछे लेेने की मांग भी उपरोक्त नेताओं ने की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ में मायनिंग कंपनी के साथ किया गया करार तत्काल रदद किया जाए. जंगल की कटाई रोकी जाए. इस समय दीपमाला मोहोड, महानंदा टेकाम, शेख गफुर, रमेश रामटेके उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button