स्वास्थ्य जांच और प्रशिक्षण शिविर लो
आयटक की सहायक श्रम आयुक्त से मांग

* सुरक्षा कीट और गृहपयोगी वस्तु भी दें
अमरावती / दि. 20– आयटक ने सहायक श्रम आयुक्त को निवेदन देकर श्रमिकों के लिए सुरक्षा और गृहपयोगी वस्तुओं के वितरण का शिविर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने की मांग रखी. निवेदन देते समय जिला अध्यक्ष संजय मंडवधरे, जिला सचिव ज्ञानेश्वर मेश्राम, कार्याध्यक्ष प्रज्ञा बनसोड, कोषाध्यक्ष जयेंद्र भोगे, सुरेश शंभरकर, प्रतिभा मेश्राम, माला वानखेडे, संतोष राउत, वैशाली निस्वादे, शारदा कुरवाले, सुनीता मांडवे, संदीप उके आदि उपस्थित थे.
आयटक ने 6 मांगे मुख्य रूप से रखी जिसमें तहसील निहाय स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने, उपचार खर्च को लेकर शिकायतें हैं, इसलिए नि:शुल्क उपचार दिए जाने हेतु श्रम आयुक्त कार्यालय की दक्षता समिति बनाने और केवल कागज पर प्रशिक्षण देकर योजना में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने की मांग की गई.