कोल्हापुर में धार्मिकस्थलों पर हुए हमला करने वालो पर तुरंत करें कार्रवाई
तहरीक उलमा-ए-हिंद की मांग, पुलिस आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.18- कोल्हापुर के विशालगढ़ और गाजापुर में हुई हिंसा के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए तहरीक उलमा-ए-हिंद ने पुलिस आयुक्त नविनचंद्र रेड्डी को ज्ञापन सौंपते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से हाल ही में हुए कोल्हापुर जिले के विशालगढ और गाजापुर में अल्पसंख्यक समाज के घरों और धार्मिकस्थलों पर हुए हमलों की जानकारी देते हुए इस हमले के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर कडी कार्रवाई करने की मांग की है.
प्रस्तुत किए गए ज्ञापन में कहा गया गया है कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर विशेष संप्रदाय के लोगों ने छत्रपति संभाजीराजे के नेतृत्व में कुछ गुंडा तत्व के लोगों न मिलकर अल्पसंख्यक समाज के लोगों के घरो, वाहनों व धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाया. जिसके चलते अल्पसंख्यक समाज के लोगों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है. वही इस मोर्चे के पहले कोल्हापुर के स्थानिय लोगों ने पुलिस प्रशासन से प्रोटेक्शन मांगी थी. मगर पुलिस प्रशासन ने उन्हें प्रोटेक्शन नहीं दिया. जिसके कारण गुंडा तत्वों को यह हरकत करने की हिम्मत बढी और उन्होेंने धार्मिक स्थल की तोडफोड कर आगजनी की. ज्ञापन के माध्यम से उन सभी गुंडा तत्वों के साथ ही छत्रपति संभाजीराजे पर तुरंत कठोर कार्रवाई की मांग की गई है. ज्ञापन सौंपते समय तहरीक उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय संयोजक मौलाना रहमत नदवी, जिला अध्यक्ष मुफ्ती नदीम अहमद नदवी, शहर अध्यक्ष हाफिज अहमद इशाअती, प्रवक्ता मौलाना मुबाशशीर इशाअती, मौलाना नासिर हुसैनी, मौलाना साबिर हुसैन मजाहिरी, मौलाना मुजम्मिल, हाफिज मुजीब, हाफिज सोहैल, तौहीद रब्बानी, मुदस्सिर खान, समीर खान, सलीम सागर, ज़ुबैर अली उपस्थित थे.