अमरावती

स्वास्थ्य पथक का स्वतंत्र व सटिक प्रशिक्षण लिया जाये

शिक्षक विधायक चुनाव को लेकर जिलाधीश शैलेश नवाल ने जारी किये निर्देश

  • सभी नोडल अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

अमरावती प्रतिनिधि/दि.११ – कोरोना संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए जिले में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की प्रक्रिया को पूरा करते समय तमाम सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है. इस प्रक्रिया में शामिल रहनेवाले स्वास्थ्य पथक द्वारा स्वतंत्र व सटिक प्रशिक्षण प्राप्त किया जाना चाहिए. इस आशय के दिशानिर्देश सहायक निर्वाचन निर्णय अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधीश शैलेश नवाल (Collector Shailesh Naval) ने जारी किये. इस चुनाव की दृष्टि से जिलाधीश शैलेश नवाल की अध्यक्षता में जिलाधीश कार्यालय के सभागार में जिलास्तरीय नोडल अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें उन्होंने उपरोक्त निर्देश जारी किये. इस बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी वर्षा पवार, निवासी उपजिलाधीश डॉ. नितीन व्यवहारे, उपविभागीय अधिकारी नरेंद्र फुलझेले, उपजिलाधीश मनोज लोणारकर, मनीष गायकवाड, उमेश खोडके, अधिक्षक व तहसीलदार गजेंद्र मालठाणे, जिला सूचना अधिकारी हर्षवर्धन पवार, मनपा की स्वास्थ्य अधिकारी जयश्री नांदूरकर, निर्वाचन शाखा के नायब तहसीलदार श्याम देशमुख सहित निर्वाचन शाखा के कर्मचारी उपस्थित थे. इस समय जिलाधीश शैलेश नवाल ने कहा कि, कोरोना संक्रमण काल के दौरान होने जा रहे चुनाव की प्रक्रिया में शामिल सभी लोगों के स्वास्थ्य की आवश्यक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को सुरक्षित वातावरण में पूरा किया जाना चाहिए. मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य सुविधा, स्वास्थ्य सुरक्षा के लिहाज से सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. इसके लिए स्वास्थ्य पथकों को सबसे अधिक जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा. ऐसे में उन्हें स्वतंत्र व सटिक प्रशिक्षण देने का इंतजाम किया जाये. साथ ही उन्हें तमाम आवश्यक दिशानिर्देश भी दिये जाये. इसके अलावा मतदान केंद्र निहाय मतदान अधिकारी, कर्मचारी व सूक्ष्म निरीक्षक के प्रशिक्षण हेतु भी तय समय के भीतर नियोजन किया जाये. इसके अलावा चुनाव के चलते उम्मीदवारों की सभा, प्रचार यात्रा व अन्य विविध अनुमतियोें के लिए एक खिडकी कक्ष कार्यान्वित किया जाये.

मतदान कर्मचारी प्रशिक्षण की व्यवस्था व मनुष्यबल व्यवस्थापन को लेकर तय समय के भीतर नियोजन करते हुए प्रशिक्षण सत्र निश्चित किया जाये. चुनाव की दृष्टि से विज्ञापनों का प्रमाणीकरण व विज्ञापन साहित्य के संनियंत्रण का काम प्रमाणिकरण व संनियंत्रण समिती द्वारा किया जाये. मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने तथा मतदान केंद्र की व्यवस्था अच्छी रहने की तसदीक तहसीलदारों द्वारा की जाये. आवश्यक स्थानों पर मदत व शिकायत निवारण स्थापित किये जाये तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूरी कार्रवाई बेहद जिम्मेदारीपूर्वक पूर्ण की जाये, जिसमें कहीं किसी तरह की कोई चूक न हो, इस आशय का निर्देश भी जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधीश शैलेश नवाल ने निर्वाचन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को दिये है.

Related Articles

Back to top button