* तपोवन में पुण्यस्मरण समारोह का आयोजन
अमरावती/दि. ८- विदर्भ महारोगी सेवामंडल, तपोवन में ७ मई को संस्थापक स्व. दाजीसाहब पटवर्धन के ३८ वें पुण्यस्मरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर अतिथि उपस्थित पूर्व प्राचार्य डॉ.अनंत बालकृष्ण मराठे ने आह्वान किया कि, अमरावतीवासी इस तपोभूमि की रक्षा व विकास के लिए पहल करें. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.अतुल आलशी ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में दाजीसाहब के नाती लेफ्टीनेंट कर्नल श्रीकांत काणे, प्राचार्य डॉ. अनंत मराठे, डॉ. गोविंद कासट, प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई, विवेक मराठे, झुबेर दोटीवाला, डॉ. प्रतीक राठी, विद्या देसाई, प्रमिला जाधव, डॉ. अनिल खरैया आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर मान्यवरों ने अपने विचार व्यक्त कर कहा कि, तपोवन हमारा है, इसलिए इसकी जिम्मेदारी भी हमारी ही है. कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई ने कहा कि, जब तक दाजीसाहब का नाम है, तब तक यह संस्था उनके विचार संस्कार से आगे जाएगी, क्योंकि तपोवन हमारी शान है. इस समय डॉ. गोविंद कासट ने अपने विचार व्यक्त किए. दाजीसाहब ने कुष्ठ बंधुओं के लिए पहल करने की प्रेरणा मुझे समाजसेवा करने के लिए प्रेरित करती रहती है. डॉ. अतुल आलशी ने कहा कि, अब संस्था एक कदम आगे बढाकर दिव्यांगों के लिए वोकेशनल विवि स्थापन के लिए प्रयासरत है.