अमरावती/दि.23 – शहर में फर्जी किन्नरों के खिलाफ कार्रवाई करें ऐसी मांग युवा लायंस ग्रुप ने किन्नरों से पीडित युवाओें के साथ मिलकर जिलाधिकारी शैलेश नवाल से की है. उन्होंने इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी शैलेश नवाल को सौंपा. निवेदन में कहा गया है कि गुरुवार 18 मार्च को सीटी अस्पताल तथा जोशी मार्केट से सिद्धार्थ इंगले व उनके शिष्य निखिल सोनोने दोनो ही लावणी कलाकार है और वे लावणी कार्यक्रम कर अपनी रोजी-रोटी कमाते है यह शहर के कुछ किन्नरों को रास नहीं आया जिसमें उन्होंने दोनो युवको का अपहरण किया गया. दोनो युवाओं को निंबोरा के अड्डे पर ले जाकर उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. साथ ही उनके बाल काटकर दोनो को बदसूरत बनाने की कोशीश की गई और उन्हें जबरन नाचने पर मजबूर किया गया, और वीडियो भी बनाया साथ ही वीडियों को वायरल भी किया. उन सभी किन्नरो पर तत्काल कार्रवाई करें ऐसा निवेदन में कहा गया.
सोमवार को जिलाधिकारी शैलेश नवाल से चर्चा कर उन्हें दोनो युवा कलाकारो ने आपबीती सुनाई. जिसमें उनहोंने कहा कि वे लावणी कलाकार है और अपनी रोजी-रोटी के लिए महिलाओं का रुप धारण कर लावणी का कार्यक्रम करते है लेकिन शहर के किन्नर समुदाय को उनके इस काम से आपत्ती है. जिसमें उन्होंने 18 मार्च को अपनी भडास निकाली और हमारे साथ अमानवीय व्यवहार किया. उसके पश्चात हमने घटना की शिकायत बडनेरा पुलिस को की. आरोेपियों के खिलाफ धारा 323,500,505,506 के तहत अपराध दर्ज किया गया. तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर सख्त कार्रवाई करने की मांग युवा लायंस ग्रुप द्बारा निवेदन द्बारा की गई. इस समय योगेश गुडधे, निकित मोहिते, विक्की ढोके, गजानन वानखडे, आशीष आठवले, लावणी कलाकार निखिल सोनोने, सिद्धार्थ इंगले, अनिकेत इंगले, चेतन इंगले, प्रफुल्ल पाटिल, प्रतीक हिवराले, शुभम पाटिल, मोनू बोरकर आदि उपस्थित थे.