अमरावती

गैर आवेदकों पर कानूनी कार्रवाई करें

राजू बांबल की थानेदार से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – स्थानीय मोतीनगर क्षेत्र में प्रिंटिंग प्रेस का व्यवसाय करने वाले राजू बांबल ने परिसर के दो गैर आवेदकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग थानेदार को निवेदन सौंपकर की है.
निवेदन में बताया गया कि मोतीनगर स्थित बहाले मार्केट की दूकान नंबर 2 में अभिषेक प्रिंटर्स व ऑफसेट का काम वह करता है. मार्केट की दूकान नंबर 2 गैर आवेदन गणेश बहाले और विजय बहाले की पुश्तैनी मालिकाना है. 16 नवंबर 1992 के करार के तहत यह दूकान किराये से ली है. दूकान किराये से लेते समय 25 हजार की सुरक्षा रकम जमा करायी थी और तब से लेकर वे यहां पर व्यवसाय कर रहे हैं. व्यवसाय हेतु लगने वाली छपाई मशीन, कागज कटाई की मशीन, कम्प्यूटर, टेबल, आलमारी, कुर्सियां व छपाई कागज के अलावा बिल बुक,पासबुक,चेकबुक,पैन कार्ड व आधार कार्ड सहित दूकान से संबंधित दस्तावेज दूकान में रखे हैं. 26 फरवरी 2018 को जब वह सुबह के समय दूकान खोलने के लिये गये थे, तब दूकान का शटर का सेंटर लॉक टूटा हुआ दिखाई दिया था. इसके अलावा दूकान पर लगाये गये बोर्ड को हटाकर वहां पर सुयोग बिछायत केंद्र का बोर्ड लगा दिखाई दिया.इस बारे में जब विजय बहाले ने पूछताछ की गई तब उसने राजू के साथ गाली गलौच करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी. राजू बीते कई दिनों से परेशानियों के दौर से गुजर रहा है. उपजीविका का साधन बंद रहने से उन पर भूखमरी की नौबत आन पड़ी है. इसलिए गैर आवेदकों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर उन्हें न्याय दिलाने की मांग की गई है.

Related Articles

Back to top button