अमरावती

डीजी काटसीन के चालक व मालिक पर करे कानूनी कार्रवाई

बसपा ने जिलाधिकारी को दिया निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – जिले के दाभा गांव में चलाई जा रही डीजी काटसीन कंपनी में 700 मजदूरों का शोषण कंपनी के चालक और मालिक कर रहे है. लिहाजा मजदूरों पर हो रहे शोषण को रोकने के साथ ही चालक व मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर बहुजन समाज पार्टी की ओर से आज जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया कि दाभा में स्थित डीजी काटसीन कंपनी में 700 कामगार काम कर रहे है. बीते 15 वर्षो से कामगार यहां पर कार्यरत है. लेकिन कंपनी की ओर से कामगारो के हित का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. कामगार एक्ट के तहत कोई भी सहूलियते नहीं दी जा रही है. कामगारों को वेतन बढोतरी नहीं अलाउन्स, किराया भत्ता नहीं, महंगाई भत्ता, ओवर टाईम भी नहीं दिया जा रहा है.
कामगारों की मांगे है कि उन्हें 800 रूपये रोज दिया जाए. 250 रूपये नाइट एलाउंस दिया जाए. मकान किराया बढाकर दिया जाए. डी.ए.554 रूपये दियाव जाए. ओवर टाईम करने पर डबल ओवर टाईम दिया जाए. ऑनलाईन पध्दति से पेमेंट दिया जाए व पेमेंट की रसीद देने की मांग की गई. इसके अलावा कामगारों का आवाज दबाने की कोशिश करनेवाले और शोषण करनेवाले कंपनी मालिक पर कार्रवाई करने की मांग की गई. निवेदन सौंपते समय सुषमा गडलिंग लीनाताई सोनटक्के, रजनीताई चाहूरकर, राजेश कालखेर , मनिषा बागडे, आशीष रामटेके, सरीता शेंडे, सुनंदा वाहणे, अन्नपूर्णा बोरकर, कल्पना कुंभलवारप, आशीष राजगिरे, उज्वला कालखैर, सुधीर मांडगुलकर , रामकृष्ण डोंगरे, दुर्गा कुंभलवार, उमेश मेश्राम, सुरेशभाउ भगत, प्रमोद डोंगरे, संदीप लोखंडे, शुभम सूर्यवंशी, रोहित पछेल, सुधाकर मोहोड, विनय पहाळण, संतोष चव्हाण, सौरभ दाभाडे, प्रवीण गाढवे, वसंतराव धनगर, भैया लाल बडगे, जाफरभाई ,श्रेयस माटे, तेजस गोसावी, दीपक पाटिल, हरीश वानखडे, निलेश गणवीर, दीपक काले, जयदेव पाटिल, भगवान लोणारे, किरण तायडे, सागर डहाके, कुणाल पासरे, अक्षय भालेकर, विक्की मेश्राम, स्वप्निल बनसोड, मयूर गजभिये, किरण शहारे, राहुल सोमकुवर, बंडु शेंडे, बंटी वानखडे, बाला गणवीर, प्रवीण बनसोड, साक्षी चिंचखेड, राधेश्याम शेंडे, सौरभ गवई, शेजल मेश्राम आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button